इस्पात बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) में सरकार की 5 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को आज पहले दिन कारोबार बंद होने पर 3.6 गुना अभिदान मिल गया। निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर सरकार ने 20.65 करोड़ अतिरिक्त शेयरों यानी 5 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए ग्रीनशू ऑप्शन को भुनाने का निर्णय लिया है।
दीपम सचिव तुहिन कांता पांडेय ने एक ट्वीट में कहा, ‘सेल में सरकारी शेयरों की बिक्री प्रस्ताव को पहले दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इस निर्गम को गैर-खुदरा निवेशकों द्वारा आधार मूल्य के मुकाबले 4.14 गुना अधिक खरीदारी की गई है। सरकार ने ग्रीनशू ऑप्शन को भुनाने का निर्णय लिया है। खुदरा निवेशकों को कल का अवसर मिलेगा।’ स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि कारोबार बंद होने तक गैर खुदरा निवेशकों द्वारा 74.74 करोड़ से अधिक शेयरों की मांग की गई। मांगे गए शेयर कुल निर्गम आकार का 362 फीसदी और गैर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों का करीब 413 फीसदी था। इन बोलियों में से 37.46 करोड़ ने 100 फीसदी मार्जिन मनी पर बोली लगाए गए। ओएफएस का कुल आकार 10 रुपये अंकित मूल्य के 20.6 करोड़ शेयरों का था।