facebookmetapixel
एआई और आधुनिक तकनीक से प्रदूषण नियंत्रण, विकास और पर्यावरण में संतुलन बना रहा यूपीपीसीबीउत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात! अब जन सेवा केंद्रों पर बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, RTO के चक्कर से राहतस्टार्टअप को बढ़ावा देने वाला ​​ठिकाना बन गया उत्तर प्रदेश: इंडियन बैंकचमकते बस अड्डे, इलेक्ट्रिक बसें और बेहतर कनेक्टिविटी: उत्तर प्रदेश परिवहन की बड़ी छलांगबाघ, पक्षी और जंगल सफारी: धार्मिक स्थलों से आगे बढ़ा पर्यटन, उत्तर प्रदेश के जंगल भी बने सैलानियों की पसंदनए औद्योगिक क्षेत्रों और MSME में दिख रहा यूपी का बदलता चेहरा, निवेश और विकास को मिली नई रफ्तारआर्थिक वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण के बीच पुल बन सकती है तकनीक, सर्कुलर इकनॉमी पर जोरकाशी विश्वनाथ, राम मंदिर से लेकर मथुरा-वृंदावन तक; उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का इंजन बना पर्यटनकानून व्यवस्था से कारोबार तक: योगी के नेतृत्व में निवेश का हब बना UP, अर्थव्यवस्था ने पकड़ी तेज रफ्तारUPPTCL का फ्यूचर रोडमैप: ग्रीन एनर्जी, डिजिटल ग्रिड और मजबूत ट्रांसमिशन नेटवर्क पर फोकस

सहारा लाने जा रहा है रियल एस्टेट म्युचुअल फंड

Last Updated- December 06, 2022 | 10:41 PM IST

सहारा असेट मैनेजमेंट कंपनी वर्तमान वित्त वर्ष में 10 नए उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रही है।


यह कंपनी रियल एस्टेट, वित्त एवं बैंकिंग, फार्मास्यूटिकल्स और टेक्सटाइल जैसी श्रेणियों के लिए नई योजनाएं लाने पर विचार कर रही है। सहारा एएमसी  के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन के गर्ग ने कहा, ‘म्युचुअल फंड उद्योग में आरईएमएफ लॉन्च करने वाले हम सबसे आगे होंगे।’ इसके अतिरिक्त कई ऐसे उत्पाद भी लॉन्च किए जाएंगे जो किसी खास निवेशक वर्ग के लिए होंगे।


नए फंडों में एक रियल एस्टेट क्षेत्र का रियल एस्टेट म्युचुअल फंड (आरईएमएफ) होगा उसके बाद वित्तीय एवं बैंकिंग क्षेत्र का फंड लॉन्च किया जाएगा। सहारा एएमसी फार्मास्यूटिकल और टेक्सटाइल क्षेत्र को लेकर खास तौर से उत्साहित है और यही कारण है कि कंपनी इन दोनों क्षेत्रों को जोड़ कर एक नया फंड लॉन्च करने पर विचार कर रही है।


गर्ग ने कहा, ‘हम फार्मास्यूटिकल और टेक्सटाइल क्षेत्र को साथ रखते हुए एक नई योजना विकसित करने की प्रक्रिया में हैं। वित्तीय क्षेत्र के लिए भी हम जल्दी ही फंड लॉन्च करने वाले हैं।’ इसके अतिरिक्त कंपनी बच्चों के लिए विशेष फंड विकसित करने की अंतिम प्रक्रिया में है। खास तौर से बच्चों के लिए डिजाइन किए गए इस फंड का नाम फॉर्चुन चाइल्ड प्लान होगा। इसके यूनिट धारक ऐच्छिक तौर पर बीमा जैसी सुविधाएं पा सकेंगे।


कंपनी के नवीनतम एनएफओ-पावर ऐंड नेचुरल रिसोर्सेज फंड के लॉन्च के अवसर पर बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत करते हुए गर्ग ने कहा, ‘हमारे समाज में बच्चों की आर्थिक सुरक्षा कमाने वाले सदस्यों,माता-पिता, पर बहुत अधिक होती है, इसलिए माता-पिता की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए आय अर्जित करने वाले सदस्य के लिए हम बीमा के लाभ पेश करने की योजना बना रहे हैं। यह ऐच्छिक होगा।’ इसी प्रकार एक फंड मुस्लिम निवेशकों के लिए होगा।

First Published - May 9, 2008 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट