facebookmetapixel
Income Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका

नए RBI गर्वनर की खबर से डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

सोमवार को रुपये में एक महीने से अधिक की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी। यह 20 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था।

Last Updated- December 10, 2024 | 7:12 PM IST
No threat to the dollar डॉलर को खतरा नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नेतृत्व में बदलाव से मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीदें बढ़ने से मंगलवार को रुपये को थोड़ा समर्थन मिला और वह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे के सुधार के साथ 84.85 के भाव(अस्थायी) पर बंद हुआ। यह रुपये के सर्वकालिक निचले स्तर के लगभग करीब है। हालांकि, कारोबार के दौरान रुपये ने 84.86 के अपने निचले स्तर को छू लिया था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आरबीआई के गवर्नर पद पर राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा की नियुक्ति होने के बाद बाजार को अब फरवरी में आगामी मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। हालांकि, घरेलू बाजारों में कमजोरी और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में उछाल ने रुपये पर दबाव डालने का काम किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.80 पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान यह 84.86 के अपने निम्नतम स्तर पर पहुंचा। सत्र के अंत में रुपया 84.85 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से सिर्फ एक पैसे की बढ़त है।

सोमवार को रुपये में एक महीने से अधिक की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी। यह 20 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 84.86 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था।

मिराए असेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, विदेशी निवेशकों की हालिया खरीदारी से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।’’ चौधरी ने कहा कि गिरावट के बीच रुपये को आरबीआई के किसी भी हस्तक्षेप से समर्थन मिल सकता है। उन्होंने कहा कि बुधवार को आने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत बढ़कर 106.28 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.36 प्रतिशत गिरकर 71.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच लगभग स्थिर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 1.59 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 81,510.05 अंक पर और एनएसई निफ्टी 8.95 अंक गिरकर 24,610.05 अंक पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजारों में शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 724.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published - December 10, 2024 | 5:05 PM IST

संबंधित पोस्ट