facebookmetapixel
पुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटीऑटो PLI योजना का बढ़ेगा दायरा, FY27 से 8 और कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहनLPG Price Hike: नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगादिल्ली की EV पॉलिसी 2.0 पर मंथन तेज, सायम और 5 कंपनियों के साथ मसौदे पर चर्चा करेगी सरकारबड़ी उधारी से 2026 में भी बॉन्ड यील्ड पर दबाव, रुपये को सीमित सहाराStocks to Watch: Jindal Poly से लेकर Vodafone और Adani Enterprises तक, नए साल पर इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Update: बाजार ने बढ़त के साथ की 2026 की शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; Vodafone 2% उछलाGold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगे

PhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

PhonePe और OpenAI के बीच साझेदारी से ऐप में ChatGPT फीचर्स जोड़े गए हैं जिससे भारत में एआई तकनीक के उपयोग को बढ़ावा मिलने की संभावना है

Last Updated- November 13, 2025 | 4:01 PM IST
PhonePe
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

फिनटेकत कंपनी PhonePe ने गुरुवार को OpenAI के साथ बड़ी साझेदारी की है। अब OpenAI की ChatGPT जैसी खास सुविधाएं PhonePe के ऐप में सीधे दिखेंगी। ये न सिर्फ आम यूजर्स वाले ऐप में आएंगी, बल्कि PhonePe के बिजनेस ऐप में भी रहेगी। मतलब, पेमेंट करते वक्त लोग या दुकानदार AI का इस्तेमाल कर सकेंगे।

PhonePe के फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर राहुल चारी ने कहा कि ये साझेदारी दिखाती है कि नई-नई कंपनियां मिलकर टेक्नोलॉजी को हर किसी तक पहुंचा सकती हैं। देश में AI का इस्तेमाल बढ़ रहा है, तो इससे कई नए तरीके खुलेंगे।

भारत में OpenAI को PhonePe क्यों पसंद?

OpenAI के इंटरनेशनल हेड ओलिवर जे ने कहा कि भारत इनोवेशन का बड़ा केंद्र है। PhonePe को देश की हर छोटी-बड़ी बात पता है और उसके यूजर्स की तादाद कम नहीं। PhonePe के पास 61 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और 4.4 करोड़ से ऊपर मर्चेंट्स है। यही वजह है कि ये पार्टनरशिप भारत में कंज्यूमर AI की ताकत दिखाएगी। लाखों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान बनेगी। बता दें कि OpenAI भारतीय फिनटेक कंपनियों के साथ अपनी साझेदारी बढ़ा रही हैं।

पेमेंट और AI का खेल

पिछले महीने ही  Razorpay, NPCI और OpenAI ने मिलकर एजेंटिक पेमेंट्स लॉन्च किए। ये अभी पायलट स्टेज में हैं। इसमें ChatGPT पर ही शॉपिंग और पेमेंट एक ही चैट में हो जाता है । Razorpay के बैंक पार्टनर्स एक्सिस बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक हैं। यह सब UPI पर आधारित है, जैसे UPI सर्कल और UPI रिजर्व पे। इससे AI वाली शॉपिंग में UPI ट्रांजेक्शन बिल्कुल आसान हो जाता है।

Also Read: UPI पेमेंट ट्रांजैक्शन पर ये बैंक दे रहा 7,500 रुपये तक कैशबैक, बस खोले ‘हैप्पी सेविंग्स’ अकाउंट

PhonePe के फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर राहुल चारी ने कहा कि ये साझेदारी दिखाती है कि नई-नई कंपनियां मिलकर टेक्नोलॉजी को हर किसी तक पहुंचा सकती हैं। देश में AI का इस्तेमाल बढ़ रहा है, तो इससे कई नए तरीके खुलेंगे।

भारत में OpenAI को PhonePe क्यों पसंद?

OpenAI के इंटरनेशनल हेड ओलिवर जे ने कहा कि भारत इनोवेशन का बड़ा केंद्र है। PhonePe को देश की हर छोटी-बड़ी बात पता है और उसके यूजर्स की तादाद कम नहीं। PhonePe के पास 61 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और 4.4 करोड़ से ऊपर मर्चेंट्स है। यही वजह है कि ये पार्टनरशिप भारत में कंज्यूमर AI की ताकत दिखाएगी। लाखों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान बनेगी। बता दें कि OpenAI भारतीय फिनटेक कंपनियों के साथ अपनी साझेदारी बढ़ा रही हैं।

पेमेंट और AI का खेल

पिछले महीने ही  Razorpay, NPCI और OpenAI ने मिलकर एजेंटिक पेमेंट्स लॉन्च किए। ये अभी पायलट स्टेज में हैं। इसमें ChatGPT पर ही शॉपिंग और पेमेंट एक ही चैट में हो जाता है । Razorpay के बैंक पार्टनर्स एक्सिस बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक हैं। यह सब UPI पर आधारित है, जैसे UPI सर्कल और UPI रिजर्व पे। इससे AI वाली शॉपिंग में UPI ट्रांजेक्शन बिल्कुल आसान हो जाता है।

First Published - November 13, 2025 | 4:01 PM IST

संबंधित पोस्ट