facebookmetapixel
नया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट

सबसे निचले स्तर के करीब रुपया

Last Updated- December 11, 2022 | 8:55 PM IST

अमेरिका मुद्रा डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट थम नहीं रही है। आज रुपया प्रति डॉलर 76 का स्तर पार कर गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने डॉलर की भारी बिकवाली की थी मगर इससे भी रुपये को खास मदद नहीं मिली। पिछले 11 महीनों में साप्ताहिक आधार पर रुपये में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। इस सप्ताह रुपया डॉलर की तुलना में 1.15 प्रतिशत कमजोर हो गया।
बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में कारोबारियों ने कहा कि भारतीय मुद्रा सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचती दिख रही है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल का दाम अगर इसी तरह बढ़ता रहा तो रुपया डालर की तुलना में 77 का स्तर छू सकता है। कुछ लोगों का मानना है कि मार्च अंत तक रूस और यूक्रेन के बीच सैनिक संघर्ष थमने तक रुपया 77 के स्तर तक फिसल कर ऊपर चढऩा शुरू कर सकता है।
इस बारे में कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स ऐंड इंटरेस्ट डेरिवेटिव्स, अनिंद्य बनर्जी कहते हैं, ‘ऐसे कम मौके आते हैं जब भू-राजनीति की वजह से वित्तीय बाजार में उठापटक दिखती है। पिछले दो हफ्तों से कुछ ऐसा ही देखने में आ रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई में भारतीय मुद्रा, भारतीय बॉन्ड और भारतीय शेयरों पर असर हो रहा है। तेल के दाम, अमेरिकी डॉलर सूचकांक और वैश्विक शेयर मूल्य इसके पीछे प्रमुख कारक हैं।’ बनर्जी ने कहा कि अगले सप्ताह वित्तीय आंकड़ों के लिहाज से अधिक सरगर्मी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा, ‘तेल के दाम, शेयर और अमेरिकी डॉलर सूचकांक अमेरिकी मुद्रा और रुपये का विनिमय मूल्य तय करेंगे।’
इससे पहले 16 अप्रैल 2020 को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 76.87 के स्तर पर बंद हुआ था, जो रुपये का सर्वकालिक निचला स्तर था। 22 अप्रैल 2022 को कारोबार के दौरान रुपया 76.92 तक पहुंच गया था। मौजूदा सप्ताह लगातार चौथा कारोबारी सत्र रहा, जब अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया कमजोर रहा। शुक्रवार को यूक्रेन ने दावा किया था कि रूस ने एक परमाणु संयंत्र पर हमला किया था और उसे अपने कब्जे में ले लिया था।

First Published - March 5, 2022 | 12:11 PM IST

संबंधित पोस्ट