facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO: ₹250 करोड़ का इश्यू खुलने को तैयार, प्राइस बैंड ₹108–114; निवेश से पहले जानें जरुरी डिटेल्सट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदाईलॉन मस्क की दौलत 600 अरब डॉलर के पार, बेजोस और जुकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी आगे

अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया

Last Updated- December 11, 2022 | 8:52 PM IST

रूस-यूक्रेन युद्ध तेज होने से कच्चे तेल की कीमतें 130 डॉलर प्रति बैरल के पार हो गई हैं, जिससे महंगाई एवं चालू खाते के घाटे में बढ़ोतरी की चिंताओं के कारण रुपये में रिकॉर्ड गिरावट आई है और बॉन्ड प्रतिफल में इजाफा हुआ है।
रुपया आज डॉलर के मुकाबले 1.05 फीसदी गिरने के बाद 76.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो उसका अब तक का सबसे निचला स्तर है। कारोबारी सत्र के दौरान रुपया 76.98 प्रति डॉलर का स्तर छू गया, जिससे सरकारी बैंकों ने केंद्रीय बैंक के पक्ष में डॉलर की बिकवाली की। यह ऐसा पांचवां मौका था, जब रुपया एक दिन में 1 फीसदी से अधिक गिरा। रुपये का पिछला सबसे निचला स्तर 16 अप्रैल 2020 को दर्ज किया गया था। उस समय यह डॉलर के मुकाबले 76.87 पर बंद हुआ था। कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड में डीवीपी (करेंसी डेरिवेटिव एवं ब्याज दर डेरिवेटिव) अनिंद्य बनर्जी ने कहा, ‘तेल कीमतों के झटके, अमेरिकी डॉलर सूचकांक में बढ़ोतरी और शेयर बाजार में एफपीआई की लगातार निकासी से रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर आया है।’ बाजार भागीदारों का अनुमान है कि अगर तेल की कीमतें ऊंची रहीं तो भारतीय मुद्रा 79 डॉलर तक गिर सकती है।
बनर्जी ने कहा, ‘हालांकि आरबीआई के आक्रामक हस्तक्षेप से उतार-चढ़ाव कम बना हुआ है। हमारा अनुमान है कि तेल की कीमतों में गिरावट आने तक रुपये पर दबाव बना रहेगा। हालांकि उतार-चढ़ाव बहुत अधिक रहेगा। अल्पावधि में रुपया 76.50 से 78.50 के दायरे में रह सकता है।’ केंद्रीय बैंक पिछले 10-12 कारोबारी सत्रों के दौरान भूराजनीतिक तनाव बढऩे के बादे मुद्रा में आक्रामक रूप से दखल दे रहा है। इस आक्रामक दखल से रुपये में गिरावट की रफ्तार सुस्त पड़ी है। इसके बावजूद भारतीय मुद्रा का प्रदर्शन 2022 में एशिया में सबसे खराब रहा है, जिसमें यह 3.42 फीसदी लुढ़की है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के विश्लेषक (विदेशी मुद्रा एवं सराफा) गौरांग सोमैया ने कहा, ‘रुपये पर लगातार दबाव बना हुआ है और रुस तथा यूक्रेन के बीच अनिश्चितता बढऩे और कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेजी से यह अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। रुपये में गिरावट का रुझान पिछले कुछ सत्रों से बना हुआ है क्योंकि बाजार भागीदार भूराजनीतिक तनाव के बाद चिंतित हैं।’ उन्होंने कहा कि उनका अनुमान है कि रुपया सकारात्मक झुकाव के साथ कारोबार करेगा और 76.70 से 77.50 के बीच बना रहेगा।
भारत कच्चे तेल की अपनी जरूरत का 80 फीसदी से ज्यादा आयात करता है, इसलिए वह तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से बुरी तरह प्रभावित होगा। केंद्रीय बैंंक के लिए ब्याज दरों के निर्धारण का पैमाना माने जाने वाली खुदरा महंगाई फरवरी में 6 फीसदी ऊपरी सहज स्तर के पार निकल गई है। इसके अलावा तेल की ऊंची कीमतों से चालू खाते का अंतर बढ़ रहा है, जिसका आर्थिक वृद्धि पर असर पड़ेगा।
रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि उसका अनुमान है कि अगर कच्चे तेल की कीमत औसतन 130 डॉलर प्रति बैरल रहती है तो भारत का चालू खाते का घाटा बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में जीडीपी का 3.2 फीसदी हो जाएगा। यह पिछले एक दशक में पहली बार 3 फीसदी के पार निकलेगा।

First Published - March 7, 2022 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट