facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO: ₹250 करोड़ का इश्यू खुलने को तैयार, प्राइस बैंड ₹108–114; निवेश से पहले जानें जरुरी डिटेल्सट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदाईलॉन मस्क की दौलत 600 अरब डॉलर के पार, बेजोस और जुकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी आगे

रुचि सोया के अनुवर्ती निर्गम में एंकर निवेशकों की जबरदस्त मांग

Last Updated- December 11, 2022 | 8:36 PM IST

एंकर निवेशक रुचि सोया इंडस्ट्रीज के 4,300 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) में आवेदन करने के लिए आगे आए हैं। सूत्रोंं के मुताबिक, मांग पहले ही इस श्रेणी में रखे गए शेयरों के मुकाबले ज्यादा हो गई है। रुचि सोया एफपीओ से पहले एंकर निवेशकों को करीब 1,300 करोड़ रुपये के शेयर 650 रुपये के भाव पर आवंटित किए। यह एफपीओ गुरुवार को खुल रहा है।
सूत्रों ने कहा कि विदेशी निवेशकों में सोसियाते जेनराली, बीएनपी पारिबा, ओमान पेंशन फंड और यास टेकफुल ने एंकर श्रेणी में आवेदन किए हैं। देसी निवेशकों में एसबीआई एमएफ, कोटक एमएफ, बिड़ला एमएफ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, आस्क ग्पुर और क्लांट एमएफ ने भी एफपीओ की इस श्रेणी में आवेदन किया है।
इस बात की पुष्टि के लिए उपरोक्त वर्णित संस्थागत निवेशकों तक पहुंचना संभव नहीं हो पाया। कंपनी औपचारिक तौर पर आज ही देर शाम एंकर निवेशकों की सूची की घोषणा कर दी।
रुचि सोया ने अपने एफपीओ का कीमत दायरा 615 से 650 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इश्यू प्राइस मंगलवार के बंध भाव 913 रुपये के मुकाबले 28 से 32 फीसदी कम है। एफपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा।
बाबा रामदेव की अगुआई वाली पतंजलि आयुर्वेद के पास रुचि सोया की 98.9 फीसदी हिस्सेदारी है। सेबी के न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के अनुपालन की खातिर प्रवर्तक हिस्सेदारी कम करने के लिए ही एफपीओ लाया जा रहा है। इस एफपीओ के बाद पतंजलि की शेयरधारिता घटकर 81 फीसदी रह जाएगी जबकि सार्वजनिक शेयरधारिता बढ़कर 19 फीसदी हो जाएगी।
रुचि सोया प्राथमिक तौर पर खाद्य तेल व सोया उत्पादों के विनिर्माण व बिक्री में जुटी है, जो महाकोश, सनरिच व न्यूट्रिला ब्रांड के तहत बिकता है।
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ विश्लेषक आयुष अग्रवाल ने कहा, रुचि सोया को पतंजलि समूह से मजबूत समर्थन हासिल है और हम कंपनी का कायापलट देख रहे हैं, जहां वह लाभ में आने में सक्षम हो गई। उसके पास उत्पादों का मजबूत पोर्टफोलियो है और वह देश में पूरी तरह एकीकृत खाद्य तेल रिफाइनिंग कंपनियों में से एक है। यह शेयर 32 पीई मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है, जो उद्योग के औसत से कम है।
दिसंबर 2021 में समाप्त तिमाही में रुचि सोया का शुद्ध लाभ 234 करोड़ रुपये रहा जबकि उसका राजस्व 6,280 करोड़ रुपये रहा। मौजूदा बाजार कीमत पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन करीब 26,900 करोड़ रुपये है।

First Published - March 23, 2022 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट