बीएसई सेंसेक्स और एस ऐंड पी सीएनएक्स निफ्टी दोनों ही अच्छी खासी गिरावट लेकर अपने सपोर्ट से नीचे बंद हुए।
अंतरराष्ट्रीय मंदी गहराने और सिटीग्रुप में कर्मचारियों की छंटनी की खबर का बाजार पर असर पड़ा है। सेंसेक्स मंगलवार को 339.26 अंक गिरकर 8951.75 अंकों पर जबकि निफ्टी 4.16 फीसदी गिरकर 2683.15 अंकों पर बंद हुआ।
दोनों ही सूचकांक दिन के अपने निचले स्तर के करीब बंद हुए हैं जो इस बात का संकेत है कि बंदी के स्तर पर भी बिकवाली का दबाव बना हुआ था। बिकवाली का दबाव भारती, इंफोसिस, एल ऐंड टी, एनटीपीसी, रिलायंस कम्यु., और स्टेट बैंक जैसे शेयरों में दिखा जो दिन के अपने निचले स्तरों पर बंद हुए।
रिलायंस इंड. और एचडीएफसी बैंक हालांकि अपने निचले स्तरों से उबरने में कामयाब रहे और शार्ट कवरिंग के बाद मामूली नुकसान लेकर बंद हुए। निफ्टी नवंबर वायदा स्पॉट की तुलना में 12 अंकों के प्रीमियम पर बंद हुआ जबकि दिसंबर वायदा 6 अंकों के डिस्काउंट पर रहा जिससे साफ है कि कुछ कारोबारी अपनी शार्ट पोजीशन रोलओवर कर रहे हैं।
निफ्टी नवंबर के ओपन इंटरेस्ट में 725,500 शेयर घटे जबकि दिसंबर वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 600,900 शेयर बढ़े जिससे साफ है कि लॉन्ग पोजीशन खत्म हुई है और शॉर्ट पोजीशन रोलओवर की गई हैं।
ऑप्शन कारोबारी 2500-3000 के पुट सौदों पर अपनी पोजीशन खत्म कर रहे थे जो आगे कमजोरी आने का संकेत है। जबकि कॉल के खरीदार 2900-3200 के भाव पर अपनी लांग पोजीशन खत्म कर रहे थे क्योकि उन्हे 2900 के स्तर पर तगड़े रेसिस्टेंस की उम्मीद है।
हालांकि टेक्निकल एनालिस्टों के मुताबिक ताजा संकेत तेजड़ियों के पक्ष में दिख रहे थे, उन्हें उम्मीद है कि इंडेक्स कुछ समय 2600-3200 की रेंज में कारोबार करेगा। ऊपर की ओर किसी भी ब्रेकआउट के लिए निफ्टी को 3200 के लक्ष्य के लिए 3000 से ऊपर कारोबार करना होगा जबकि निफ्टी को 2600 पर और उसके बाद 2500 के स्तर पर सपोर्ट है।