facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

शार्ट पोजीशन के रोलओवर बढ़े निफ्टी में अब 2600 पर है सपोर्ट

Last Updated- December 08, 2022 | 4:03 AM IST

बीएसई सेंसेक्स और एस ऐंड पी सीएनएक्स निफ्टी दोनों ही अच्छी खासी गिरावट लेकर अपने सपोर्ट से नीचे बंद हुए।


अंतरराष्ट्रीय मंदी गहराने और सिटीग्रुप में कर्मचारियों की छंटनी की खबर का बाजार पर असर पड़ा है। सेंसेक्स मंगलवार को 339.26 अंक गिरकर 8951.75 अंकों पर जबकि  निफ्टी 4.16 फीसदी गिरकर 2683.15 अंकों पर बंद हुआ।

दोनों ही सूचकांक दिन के अपने निचले स्तर के करीब बंद हुए हैं जो इस बात का संकेत है कि बंदी के स्तर पर भी बिकवाली का दबाव बना हुआ था। बिकवाली का दबाव भारती, इंफोसिस, एल ऐंड टी, एनटीपीसी, रिलायंस कम्यु., और स्टेट बैंक जैसे शेयरों में दिखा जो दिन के अपने निचले स्तरों पर बंद हुए।

रिलायंस इंड. और एचडीएफसी बैंक हालांकि अपने निचले स्तरों से उबरने में कामयाब रहे और शार्ट कवरिंग के बाद मामूली नुकसान लेकर बंद हुए। निफ्टी नवंबर वायदा स्पॉट की तुलना में 12 अंकों के प्रीमियम पर बंद हुआ जबकि दिसंबर वायदा 6 अंकों के डिस्काउंट पर रहा जिससे साफ है कि कुछ कारोबारी अपनी शार्ट पोजीशन रोलओवर कर रहे हैं।

निफ्टी नवंबर के ओपन इंटरेस्ट में 725,500 शेयर घटे जबकि दिसंबर वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 600,900 शेयर बढ़े जिससे साफ है कि लॉन्ग पोजीशन खत्म हुई है और शॉर्ट पोजीशन रोलओवर की गई हैं।

ऑप्शन कारोबारी 2500-3000 के पुट सौदों पर अपनी पोजीशन खत्म कर रहे थे जो आगे कमजोरी आने का संकेत है। जबकि कॉल के खरीदार 2900-3200 के भाव पर अपनी लांग पोजीशन खत्म कर रहे थे क्योकि उन्हे 2900 के स्तर पर तगड़े रेसिस्टेंस की उम्मीद है।

हालांकि टेक्निकल एनालिस्टों के मुताबिक ताजा संकेत तेजड़ियों के पक्ष में दिख रहे थे, उन्हें उम्मीद है कि इंडेक्स कुछ समय 2600-3200 की रेंज में कारोबार करेगा।  ऊपर की ओर किसी भी ब्रेकआउट के लिए निफ्टी को 3200 के लक्ष्य के लिए  3000 से ऊपर कारोबार करना होगा जबकि निफ्टी को 2600 पर और उसके बाद 2500 के स्तर पर सपोर्ट है।

First Published - November 18, 2008 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट