facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

इ​क्विटी एनएफओ से रिकॉर्ड 14,370 करोड़ रुपये का निवेश आया 

पिछले 5 साल में जून पहला महीना है जब 10 से ज्यादा एक्टिव इक्विटी फंडों ने अपनी ऑफर अवधि पूरी की।

Last Updated- July 12, 2024 | 11:52 PM IST
FoF returned to glory, benefited from tax adjustment; Raised Rs 6,000 crore FOF में लौटी रौनक, टैक्स एडजस्टमेंट का मिला फायदा; 6,000 करोड़ रुपये जुटाए

पिछले कुछ समय में म्युचुअल फंडों ने कई नए इ​क्विटी म्युचुअल फंड पेश किए हैं, जिसके कारण जून में नए फंड पेशकश (एनएफओ) के जरिये अब तक की सबसे ज्यादा रकम जुटा ली गई। पिछले महीने 11 इ​क्विटी एनएफओ आए, जिनसे कुल 14,370 करोड़ रुपये जुटाए गए।

इससे पहले एनएफओ में सबसे ज्यादा निवेश वाला महीना जुलाई, 2011 था। उस महीने चार एनएफओ से 13,709 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। इनमें से 9,808 करोड़ रुपये तो अकेले आईसीआईसीआई प्रूडें​शियल एमएफ के फ्लेक्सी एनएफओ में ही आए थे।

विशेषज्ञों के अनुसार नए एनएफओ की पेशकश और उनमें आने वाली रकम में तेजी उम्मीद के मुताबिक ही रही। उनका कहना है कि इ​क्विटी फंड आम तौर पर तब जारी किए जाते हैं, जब बाजार में तेजी होती है। पिछले 5 साल में जून पहला महीना है जब 10 से ज्यादा एक्टिव इक्विटी फंडों ने अपनी ऑफर अवधि पूरी की।

इस दौरान थीम पर आधारित एनएफओ में इजाफा हुआ है, जो म्युचुअल फंड में सबसे ज्यादा जोखिम वाली श्रेणी मानी जाती है। इसी वजह से उद्योग के कुछ लोग सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। पीपीएफएस म्युचुअल फंड के चेयरमैन और सीईओ नील पारिख ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘गजब.. इतने सारे नए एनएफओ खास तौर पर थीमैटिक फंड थोड़ा डराते हैं.. जरा संभलकर दोस्तों।’

वैल्यू रिसर्च के सीईओ धीरेंद्र कुमार भी ऐसा ही सोचते हैं। उन्होंने कहा, ‘फंड कंपनियों के लिए पुरानी योजनाओं के बजाय नए फंड ऑफर पैसा जुटाने का आसान रास्ता होते हैं क्योंकि एनएफओ में निवेश करने वालों के पास पिछले कुछ समय का प्रदर्शन देखने का मौका नहीं होता। इसलिए जब शेयर बाजार चढ़त पर होता है तो एनएफओ की संख्या भी बढ़ जाती है। निवेशकों को इनमें रकम लगाने से पहले अच्छी तरह खुर्दबीन कर लेनी चाहिए क्योंकि नए ऑफर अक्सर बहुत जोखिम वाली थीमों पर आधारित होते हैं।’

पिछले एक महीने में ऐ​क्टिव और पैसिव दोनों इ​क्विटी क्षेत्रों में एनएफओ की आवक बढ़ी है क्योंकि चुनाव का दौर खत्म हो चुका है और बाजार में तेजी का सिलसिला बना हुआ है। जून की शुरुआत से म्युचुअल फंडों ने ऐ​क्टिव इ​क्विटी और पैसिव सेगमेंट में 29 नए उत्पाद उतारे हैं। आंकड़ा इससे पहले के 5 महीनों में आए कुल एनएफओ का करीब 50 फीसदी है।

सात ऐक्टिव और पैसिव इ​क्विटी एनएफओ तो अब भी खरीदारी के लिए खुले हैं। ऐक्टिव इ​क्विटी एनएफओ में आईसीआईसीआई प्रूडें​शियल एमएफ का एनर्जी ऑपर्च्यूनिटी फंड, फ्रैंकलिन टेंपलटन एमएफ का मल्टीकैप एनएफओ और एडलवाइस एमएफ का बिजनेस साइकल फंड शामिल हैं।

एडलवाइस ऐसेट मैनेजमेंट की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी रा​धिका गुप्ता ने कहा, ‘स्कीम पेश करते समय फंड कंपनियां पक्का कर लेती हैं कि उस श्रेणी या थीम की ज्यादा योजनाएं बाजार में नहीं हों। उदाहरण के लिए हमारा टेक फंड साल की शुरुआत में आया था और स्मॉलकैप 2019 में तथा यूएस टेक फंड कोविड के दौरान आया था।’

म्युचुअल फंड इस साल जून तक 30 ऐक्टिव इ​क्विटी योजनाएं ला चुके हैं, जबकि पिछले पूरे साल में केवल 51 योजनाएं आई थीं। मगर ऐक्टिव इ​क्विटी योजनाओं से पैसे जुटाने के मामले में 2024 पहले ही पिछले साल को पीछे छोड़ चुका है। इस जून तक इनसे 37,885 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं, जबकि 2023 में कुल 36,657 करोड़ रुपये ही आए थे। 2022 में 27 योजनाओं से 29,586 करोड़ रुपये जुटाए थे।

इक्विटी योजनाओं में पहले ही अच्छा खासा निवेश आ रहा था मगर एनएफओ के कारण हाल के महीनों में यह और भी बढ़ गया है। मई में इ​क्विटी म्युचुअल फंड योजनाओं में रिकॉर्ड 34,697 करोड़ रुपये आए, जिनमें 9,563 करोड़ रुपये एनएफओ के जरिये ही आए। जून में निवेश बढ़कर 40,608 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - July 12, 2024 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट