बाजार

Railway PSU कंपनी ने किया 150% डिविडेंड का ऐलान, मुनाफा बढ़कर पहुंचा ₹340 करोड़ के पार

कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 13.7% बढ़कर 341 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 300 करोड़ रुपये था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 11, 2025 | 4:41 PM IST

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने दिसंबर 2024 की तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 13.7% बढ़कर 341 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 300 करोड़ रुपये था।

कमाई के मामले में भी IRCTC ने बाजी मारी है। ऑपरेशनल रेवेन्यू 10% बढ़कर 1,224.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,115.5 करोड़ रुपये था।

अब बात करें गुड न्यूज़ की, IRCTC ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2 फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर ₹3 का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड 150% की दर से तय किया गया है। इसके साथ ही, कंपनी ने गुरुवार, 20 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है, ताकि उसी दिन तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार बन सकें।

First Published : February 11, 2025 | 4:33 PM IST