facebookmetapixel
ब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&PGST दरों में कटौती पर उलझन, बिना बिके स्टॉक की कीमतें घटाने पर कंपनियों की चिंताजैव ईंधन के वैश्विक बाजार पर भारत की नजर, चीनी उद्योग को निर्यात बढ़ाने का बड़ा मौका; सरकार ने दिए संकेतआरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगीविनिर्माण और हॉस्पिटैलिटी उद्योग ने GST भुगतान तंत्र और ITC पर सरकार से मांगा स्पष्टीकरणAdani Group, JSW, जिंदल पावर समेत 21 कंपनियां GVK Energy को खरीदने की रेस में शामिलAMC शेयर 6 महीने में ही हुए डेढ़ गुने, SIP और AUM ग्रोथ से मिली ताकतZupee ने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान, ऑनलाइन गेमिंग बैन के चलते लिया फैसला4 महीने में निफ्टी की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला, 25,000 के पार निकलाCognizant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मजबूत बढ़ोतरी के दम पर वैश्विक टॉप IT कंपनियों में शामिल

Budget 2025 से पहले ITC, UB, डेल्टा कॉर्प समेत 5 Sin Stocks में पैसा लगाना सही या गलत? जानें ट्रेडिंग की रणनीति

जुलाई 2024 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'सिन टैक्स' में कोई बदलाव नहीं किया था।

Last Updated- January 28, 2025 | 4:34 PM IST
sin stocks

तंबाकू, शराब और जुए से जुड़ी कंपनियों को अक्सर ‘सिन स्टॉक्स’ कहा जाता है। यह नाम इन कंपनियों को इसलिए दिया जाता है क्योंकि इनका मुनाफा इंसान की बुरी आदतों से आता है। नैतिक निवेशक ऐसी कंपनियों में निवेश करने से बचते हैं। इसके अलावा, सरकारें भी इन कंपनियों पर भारी टैक्स लगाती हैं ताकि इनसे जुड़े प्रोडक्ट का कंजप्शन कम हो। इसे ‘सिन टैक्स’ के नाम से जाना जाता है।

जुलाई 2024 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘सिन टैक्स’ में कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन इस बार, 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले बजट में तंबाकू प्रोडक्ट पर टैक्स बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। यह बदलाव न केवल इन कंपनियों के मुनाफे पर असर डालेगा, बल्कि उनके शेयरों की कीमतों पर भी गहरा प्रभाव डाल सकता है।

तंबाकू और शराब पर वर्तमान टैक्स ढांचा

फिलहाल, तंबाकू प्रोडक्ट पर 28% का GST और 16% का NCCD (नेशनल कैलेमिटी कंटिजेंसी ड्यूटी) लगाया जाता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने सिफारिश की है कि सभी तंबाकू प्रोडक्ट पर कम से कम 75% टैक्स होना चाहिए। वहीं, शराब पर वैट, कस्टम ड्यूटी और राज्य सरकारों के विभिन्न कर शामिल होते हैं, जो कुल मिलाकर शराब की कीमत का लगभग 80% तक पहुंच जाते हैं।

इसके अलावा, ऑनलाइन गेमिंग और जुए पर 30% का फ्लैट टैक्स लगाया जाता है। इन सबका उद्देश्य सरकार की ओर से राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ जनता को इन आदतों से दूर करना है।

बजट 2025 में संभावित ‘सिन टैक्स’ बढ़ोतरी

विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार बजट में तंबाकू प्रोडक्ट पर टैक्स बढ़ सकता है। ऐसा होने पर इसका सीधा असर इन कंपनियों की बिक्री और मुनाफे पर पड़ेगा। इसके साथ ही, इनके शेयर बाजार में प्रदर्शन पर भी निगेटिव असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कुछ प्रमुख ‘सिन स्टॉक्स’ की मौजूदा स्थिति और उनके लिए संभावनाएं।

आईटीसी (ITC):

वर्तमान कीमत: ₹438

आईटीसी का शेयर हाल ही में अपने होटल कारोबार को अलग करने के बाद ₹430-₹450 के दायरे में ट्रेड कर रहा है। तकनीकी विश्लेषण के मुताबिक, यह स्टॉक ₹435 के स्तर पर 100-DMA (डेली मूविंग एवरेज) और ₹443 के स्तर पर 20-MMA (मंथली मूविंग एवरेज) पर सपोर्ट ले रहा है। अगर यह ₹435 के नीचे गिरता है, तो यह ₹397 तक जा सकता है। इससे भी नीचे जाने पर ₹373 का स्तर संभव है।

हालांकि, अगर शेयर ₹450-₹455 के ऊपर ट्रेड करता है, तो इसमें सुधार की संभावना बन सकती है। लेकिन शॉर्ट-टर्म ट्रेंड तब तक निगेटिव रहेगा, जब तक यह ₹464 के स्तर को पार नहीं करता।

गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips):

वर्तमान कीमत: ₹4,380

गॉडफ्रे फिलिप्स का शेयर सितंबर 2024 में ₹8,189 के हाई पर था। वहां से यह 50% गिरकर अब ₹4,380 पर आ गया है। यह स्टॉक फिलहाल अपने 50-WMA (वीकली मूविंग एवरेज) ₹4,590 से नीचे ट्रेड कर रहा है।
अगर यह ₹4,000 के स्तर को तोड़ता है, तो शेयर ₹3,600 तक गिर सकता है। वहीं, ऊपर की ओर यह ₹4,900 के स्तर को पार करने पर ही मजबूती दिखाएगा।

वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries):

वर्तमान कीमत: ₹314

वीएसटी इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन पिछले चार महीनों से कमजोर रहा है। यह स्टॉक अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है। तकनीकी विश्लेषण के मुताबिक, ₹295 के स्तर पर इसे मजबूत सपोर्ट मिल सकता है। अगर यह स्तर टूटता है, तो स्टॉक ₹255 तक गिर सकता है। वहीं, ऊपर की ओर, इसे ₹340 के स्तर को पार करना होगा, तभी इसमें तेजी की उम्मीद की जा सकती है।

यूनाइटेड ब्रेवरीज (United Breweries):

वर्तमान कीमत: ₹2,037

यूनाइटेड ब्रेवरीज का स्टॉक पिछले नौ महीनों से ₹1,850-₹2,180 के बीच सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है। अगर यह ₹1,850 के नीचे गिरता है, तो यह ₹1,600 तक जा सकता है। वहीं, अगर यह ₹2,180 के स्तर को पार करता है, तो यह ₹2,250 तक पहुंच सकता है। लेकिन फिलहाल यह एक ठहराव की स्थिति में है।

डेल्टा कॉर्प (Delta Corp):

वर्तमान कीमत: ₹100

डेल्टा कॉर्प का शेयर हाल ही में कमजोर प्रदर्शन कर रहा है। यह ₹110 के अपने 200-MMA से नीचे ट्रेड कर रहा है। अगर यह ₹94 और ₹81 के स्तर को तोड़ता है, तो यह ₹72 तक गिर सकता है। हालांकि, अगर यह ₹117-₹120 के स्तर को पार करता है, तो इसमें सुधार की संभावना बन सकती है।

First Published - January 28, 2025 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट