facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

बैंक स्टॉक पर दबाव की संभावना

Last Updated- December 06, 2022 | 10:43 PM IST

अगले सप्ताह बैंक के स्टॉकों पर दबाव की संभावना जताई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि मुद्रास्फीति की ऊंची दर, औद्योगिक विकास दर में गिरावट व कच्चे तेल की कीमत में भारी बढ़ोतरी के कारण इस प्रकार की संभावना है।


घरेलू ब्रोकिंग हाउस के एक विशेषज्ञ के मुताबिक बैंक स्टॉक का रुख अगले सप्ताह वृहद बाजार की तरह ही होगा। माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में पूरे बाजार का नकारात्मक रुख रहेगा। इस सप्ताह मुद्रास्फीति की दर 7.57 से बढ़कर 7.61 के स्तर  पर पहुंच गयी है। जो कि 8 नवंबर, 2004 से लेकर अबतक की सबसे अधिक दर है। मुद्रास्फीति की दर में इस बढ़ोतरी के लिए मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों के मूल्यों में हुए इजाफे को माना जा रहा है।


चाय की कीमत में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है तो मसाले में 3 फीसदी की। फलों की कीमत में 2.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कच्चे तेल की कीमत न्यूर्याक मर्केंटाइल एक्सचेंज में शनिवार को नए रिकार्ड के साथ 126 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गयी। कुल मिलाकर बाजार का रुख नकारात्मक है।


विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मुद्रास्फीति की दर इसी तरह ऊंची रही तो आने वाले समय में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति को और कठोर करने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। उम्मीद की जा  रही है कि मार्च महीने के दौरान औद्योगिक विकास की दर में भी गिरावट आएगी। इसकी घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी।

First Published - May 11, 2008 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट