facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

सुधार संभव, 3400 पर तगड़ा रेसिस्टेंस

Last Updated- December 08, 2022 | 12:07 AM IST

उम्मीदों के अनुरूप ही निफ्टी ने 3100 के स्तर को छुआ और फिर बुधवार को कारोबार की समाप्ति के स्तर से 73 अंक नीचे 3269 पर बंद हुआ। इसकी वजह बड़े शेयरों में निचले स्तर पर हुई शॉर्ट कवरिंग रही।


जेएम फाइनेंशियल के तकनीकी विशेषज्ञ के  अनुसार किसी भी सकारात्मक बदलाव के लिए यह जरूरी है कि सूचकांक को पिछले सप्ताह के 102393200 के स्तर से नीचे बंद हो बॉटमिंग ट्रिगर्स की तलाश में 99003000 के बड़े सपोर्ट लेवल को टच करे।

शुक्रवार को सूचकांकों को 10,0183100 के करीब गहरा सपोर्ट होगा। 11,3003400 के ऊपर रेसिस्टेंस मिल सकता है। यह 3100 के भाव पर पुट विकल्प में ओपन इंट्रेस्ट में तेज  बढ़ोतरी और 3300 और 3400 भाव पर पुट में हुई मुनाफा वसूली से पता चलता है।

कारोबारियों ने 3100 के भाव पर पुट ऑप्शन की बिकवाली से 11 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा। उन्हें भरोसा है कि सूचकांक को यहां सपोर्ट मिलेगा। 3300 और 3400 के भाव पर पुट और कॉल दोनों में अच्छा वॉल्यूम देखा गया।

अधिकांश वॉल्यूम शॉर्ट कवरिंग और मुनाफा वसूली के कारण था। 3400 के भाव पर कॉल में ओपन इंट्रेस्ट में 10 फीसदी की गिरावट हुई। इसकी वजह कॉल राइटरों द्वारा अपनी पोजीशन को अनवाइंड करना रहा जबकि 3300 और 3400 के भाव पर पुट में खरीदारों द्वारा शॉर्ट पोजीशन कवर करने से ओपन इंट्रेस्ट 8.4 लाख कम हुआ।

गेप-डाउन के बाद निफ्टी अक्टूबर फ्यूचर्स में आज खरीदारी दिखी। पहले घंटे में 3162 के औसत से 10 फीसदी वॉल्यूम एक हाथ से दूसरे हाथ में गया। 3100 के स्तर पर निफ्टी को सबसे अहम सपोर्ट मिला। डाउ जोंस फ्यूचर्स की मजबूत ओपनिंग के बाद दोपहर सत्र में यह सूचकांक को 3333 तक ले गया।

3220 के औसत से लगभग 50 फीसदी वॉल्यूम एक हाथ से दूसरे हाथ में गया। अक्टूबर फ्यूचर्स 20 अंकों के प्रीमियम पर बंद हुआ  जबकि  ओपन इंट्रेस्ट 422,400 घटा। कहा जा सकता है कुछ शॉर्ट पोजीशन अनवाइंड हुई है।

First Published - October 16, 2008 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट