दो पीएमएस योजनाओं को छोड़कर जुलाई में सभी ने तेजी दर्ज की। हालांकि 180 योजनाओं में से सिर्फ 25 प्रतिशत ही निफ्टी 50 द्वारा दर्ज की गई 7.5 प्रतिशत की तेजी को मात देने में सफल रहीं। लार्जकैप पीएमएस श्रेणी ने जुलाई में 5.5 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की, जो निफ्टी 50 के मुकाबले कमजोर है, वहीं मिडकैप श्रेणी ने 6.3 प्रतिशत का प्रतिफल दिया, जो निफ्टी मिडकैप-100 के 5.2 प्रतिशत प्रतिफल से ज्यादा है। स्मॉलकैप और मल्टीकैप पीएमएस श्रेणियों में 7.2 प्रतिशत और 6 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, जो निफ्टी स्मॉलकैप 100 (8.5 प्रतिशत) और निफ्टी 500 (6.6 प्रतिशत) के मुकाबले कम है। एक साल की अवधि के लिए, 164 में से 115 योजनाओं ने निफ्टी 50 को मात दी। वाइज मार्केट एनालिक्टिस कैपिटल माइंड-मोमेंटम पोर्टफोलियो 63.5 प्रतिशत प्रतिफल के साथ सबसे ऊपर रही, जिसके बाद कोटक्स फार्मा स्ट्रेटेजी (52.4 प्रतिशत) और वेलक्रिएट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लाइफ साइंसेज ऐंड स्पेशियल्टी अपॉच्र्युनिटीज (43.3 प्रतिशत) थीं।
