facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

पीई, वीसी निवेश में 29 प्रतिशत की गिरावट, सालाना आधार पर लुढ़ककर रहा 54.2 अरब डॉलर

Last Updated- January 29, 2023 | 11:24 PM IST
Coin Vending Machine: UPI based option was brought due to putting fake notes in the machine - RBI

निजी इ​क्विटी और उद्यम पूंजी (पीई/वीसी) निवेश में वर्ष 2022 के दौरान सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 1,211 सौदों में लुढ़ककर 54.2 अरब डॉलर रह गया, जिनमें 36.7 अरब डॉलर मूल्य के 129 बड़े सौदे (10 करोड़ डॉलर से अ​धिक वाले) भी शामिल हैं। इसके मुकाबले पिछले साल 1,269 सौदों में 75.9 अरब डॉलर का निवेश​ किया गया था। आईवीसीए-ईवाई की मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है।

इस गिरावट के बावजूद पीई/वीसी निवेश के लिहाज से वर्ष 2022 देश में अब तक दूसरा सबसे बेहतरीन साल रहा। ईवाई के साझेदार और राष्ट्रीय प्रमुख (पीई सेवा) विवेक सोनी ने कहा ‘यह (गिरावट) मुख्य रूप से सौदों के आकार में गिरावट की वजह से थी, क्योंकि सौदों की मात्रा काफी हद तक समान रही।’

उन्होंने कहा कि कई साल के तेज रुख के बाद पिछले पांच साल में वैश्विक स्तर पर निजी इक्विटी निवेश और निकासी की गतिविधि पर मुद्रास्फीति के संकट, मंदी की आशंकाओं, पूंजी की बढ़ती लागत तथा भूगौलिक चुनौतियों से उपजने वाली अनिश्चितता के अ​धिक स्तर का दबाव रहा।

वै​श्विक कारणों के अलावा हाल ही में सूचीबद्ध हुई नई कंपनियों के आईपीओ का खराब प्रदर्शन जैसे कारकों ने भी पई/वीसी की धारणा पर असर डाला है।

वर्ष 2021 में सूचीबद्ध अधिकांश स्टार्टअप के आईपीओ के खराब प्रदर्शन के बाद वर्ष 2022 के अधिकांश हिस्से में पीई समर्थित आईपीओ में कमी रही। हालांकि पीई समर्थित 10 आईपीओ की सूचीबद्धता के बाद वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में सुधार देखा गया।

सोनी ने कहा कि हालांकि भारत में निवेशकों ने मार्च/अप्रैल में मूल्यांकन की अपनी जरूरत में बदलाव किया, लेकिन विक्रेताओं को उस स्तर तक पहुंचने में वक्त लगा, जिससे अ​धिकांश लेनदेन में बिड-आस्क स्प्रेड रहा। इससे देर हुई और कुछ मामलों में वर्ष 2022 के बड़े भाग में
पीई सम​र्थित लेनदेने बेपटरी हो गया।

First Published - January 29, 2023 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट