facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

पीसी ज्वैलर्स ने सेबी संग मामला निपटाया, डेंटा वाटर को मिली 222 गुना बोलियां

पीसी ज्वैलर्स ने कानून के तथ्यों और निष्कर्षों को स्वीकार या अस्वीकार किए बिना अप्रैल 2024 में निपटान के लिए आवेदन किया था।

Last Updated- January 24, 2025 | 10:41 PM IST
PC Jewelers settled the case with SEBI, Denta Water got 222 times the bids पीसी ज्वैलर्स ने सेबी संग मामला निपटाया, डेंटा वाटर को मिली 222 गुना बोलियां

पीसी ज्वैलर्स ने लिस्टिंग ऑब्लिगेशन ऐंड डिस्क्लोजर रीक्वायरमेंट (एलओडीआर) नियमन के कथित उल्लंघन पर 7.23 करोड़ रुपये का भुगतान करके भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ मामले का निपटान कर दिया है।

सेबी ने फरवरी 2024 में कंपनी को कर्ज पर डिफॉल्ट का समय पर खुलासा न करने या देर से करने के आरोपों और एनपीए के रूप में ऋणों के वर्गीकरण से संबंधित विवरण, ऋणदाताओं को समाधान योजना प्रस्तुत करने में नाकाम रहने के साथ-साथ निवेशकों को भ्रामक जानकारी देने पर कारण बताओ नोटिस भेजा था।

समझौते के बाद मामले का न्यायिक निपटारा कर दिया गया है। पीसी ज्वैलर्स ने कानून के तथ्यों और निष्कर्षों को स्वीकार या अस्वीकार किए बिना अप्रैल 2024 में निपटान के लिए आवेदन किया था।

डेंटा वाटर को 222 गुना बोलियां

डेंटा वाटर ऐंड इन्फ्रा सॉल्युशंस के आईपीओ को बिक्री के लिए प्रस्तावित शेयरों की तुलना में लगभग 222 गुना बोलियां मिली हैं। आवेदकों ने 34,000 करोड़ रुपये मूल्य के 1.62 अरब शेयरों के लिए बोलियां लगाईं जबकि आईपीओ में सिर्फ 5.25 अरब शेयरों (154 करोड़ रुपये) की पेशकश की गई है।

सभी श्रेणियों में मजबूत मांग देखी गई। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 237 गुना, एचएनआई के हिस्से को 500 गुना से अधिक और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 90 गुना आवेदन मिले। 294 रुपये के आईपीओ मूल्य पर कंपनी का मूल्यांकन 785 करोड़ रुपये बैठता है, जो वित्त वर्ष 2024 के 60 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ का 13 गुना है। डेंटा का 220 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों वाला इश्यू है।

एलआईसी म्युचुअल फंड का मल्टी ऐसेट एलोकेशन फंड

एलआईसी म्युचुअल फंड ने शुक्रवार को एलआईसी ऐसेट एलोकेशन फंड पेश करने की घोषणा की। यह इक्विटी कराधान हाइब्रिड पेशकश है जो इक्विटी, डेट व कमोडिटी मसलन सोने व चांदी में निवेश करेगा। फंड हाउस के मुताबिक यह फंड ज्यादातर मौजूदा पेशकशों से अलग है।

इसमें विभिन्न परिसंपत्ति वर्ग में आवंटन फंड मैनेजरों के विवेक पर निर्भर करेगा जो ज्यादातर फंड हाउस के मॉडल से अलग है। यह योजना अपने कोष का 65 से 80 फीसदी इक्विटी में, 10 से 25 फीसदी डेट और सोने में निवेश करेगी। फंड 10 फीसदी तक चांदी और रीट्स व इनविट्स में भी निवेश करेगा।

First Published - January 24, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट