facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

बाजार खुलते ही Paytm के शेयरों ने भरा फर्राटा! RBI के ‘इस’ कदम के बाद लगा 5% का अपर सर्किट

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) जनवरी 2024 में यूपीआई भुगतान के मामले में फोनपे और गूगल पे के बाद तीसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म था।

Last Updated- February 26, 2024 | 10:08 AM IST
Paytm

Paytm Share Price: शेयर बाजार के खुलते ही ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम के शेयरों (Paytm Share) ने फर्राटा भर दिया और इसकी कीमत 5 प्रतिशत के अपर सर्किट पर लगने के साथ लॉक हो गई।

बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) 15 मार्च से बंद होना है मगर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ और उपायों की घोषणा की ताकि बैंक बंद होने के बाद लोगों को कम से कम परेशानी हो।

दूसरे बैंकों में जाएगा Paytm का UPI हैंडल

आरबीआई ने कहा है कि पेटीएम के यूपीआई हैंडल यानी @paytm (भुगतान के लिए वर्चुअल एड्रेस या वीपीए) को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बजाय कुछ चुने हुए बैंकों को सौंप दिया जाएगा ताकि सेवाओं में किसी तरह की दिक्कत नहीं आए।

रिजर्व बैंक ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से कहा है कि वह इस बारे में पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के अनुरोध पर विचार करे।

वन 97 का थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर बनाने का अनुरोध

वन 97 ने भी अनुरोध किया है कि यूपीआई चैनल के लिए उसे थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) बना दिया जाए ताकि पेटीएम ऐप पर यूपीआई की सर्विसेज चलती रहे।

अगर मंजूरी मिल जाती है, तो यह पेटीएम को यूपीआई के जरिये पेमेंट जारी रखने की अनुमति देगा, लेकिन ऐप को समर्थन देने के लिए नए बैंकों के एक समूह की आवश्यकता होगी।

आरबीआई (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि एनपीसीआई को बड़ी वॉल्यूम में यूपीआई भुगतान संसाधित करने की क्षमता वाले चार से पांच बैंकों को पेटीएम के सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने की सुविधा देनी चाहिए।

फोनपे और गूगल पे के बाद तीसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म पेटीएम पेमेंट्स बैंक

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) जनवरी 2024 में यूपीआई भुगतान के मामले में फोनपे और गूगल पे के बाद तीसरा सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म था। जनवरी में इस प्लेटफॉर्म के जरिये 1.92 लाख करोड़ रुपये के कुल 157 करोड़ लेनदेन हुए।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की बाजार हिस्सेदारी करीब 15 फीसदी है, जबकि 80 फीसदी यूपीआई लेनदेन फोनपे और गूगल पे पर ही होते हैं।

इस बीच, पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर (One 97 Communications Shares) बीएसई पर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 427.95 रुपये पर थे।

First Published - February 26, 2024 | 10:08 AM IST

संबंधित पोस्ट