facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Stock Market : मौजूदा उतार-चढ़ाव के बीच रक्षात्मक शेयरों के चयन पर दें ध्यान

Last Updated- February 12, 2023 | 7:54 PM IST
Share Market

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले की वजह से लगातार दूसरे महीने उतार-चढ़ाव बरकरार रहने से इ​क्विटी बाजार कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक सीमित दायरे में बने हुए हैं।

आगामी बाजार राह को लेकर पैदा हुई अनि​श्चितता को देखते हुए विश्लेषकों का मानना है कि निवेशक अपना निवेश आवंटन हाई बीटा शेयरों से रक्षात्मक दांव की ओर मोड़ सकते हैं। हालांकि उनका कहना है कि रक्षात्मक दांव क्षेत्र में खास चयन के जरिये ही लगाया जाना चाहिए।

जहां एनएसई निफ्टी विदेशी निवेशकों द्वारा बड़ी बिकवाली के बीच सूचकांक कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक 1 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुआ है, वहीं निफ्टी एफएमसीजी जैसे रक्षात्मक दांव और आईटी सूचकांकों का प्रदर्शन प्रमुख सूचकांक के मुकाबले 3.4 प्रतिशत और 8 प्रतिशत तक बेहतर रहा है, जबकि फार्मा सूचकांक में 2 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई।

विश्लेषकों का मानना है कि एफएमसीजी क्षेत्र में सकारात्मक रुझान बना रहेगा, क्योंकि बजट में उपभोक्ता खर्च बढ़ाने और मुद्रास्फीति नियंत्रित करने के प्रयासों को बढ़ाया दिया गया है।

1 फरवरी को सरकार ने नई आयकर व्यवस्था के तहत कर स्लैब में बदलाव किए थे, जिसमें 7 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त किया गया। सैमको सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक संजय मूरजानी का मानना है कि इससे उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा खर्च योग्य आय को बढ़ावा मिलेगा और एफएमसीजी क्षेत्र के लिए यह सकारात्मक साबित होगा।

इसके अलावा, कृ​षि ऋण के लिए आवंटन बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किए जाने से भी कृ​षि आय को मजबूती मिल सकती है।
हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि निवेशकों को निकट भविष्य में ग्रामीण मांग में लगातार कमजोरी को देखते हुए शेयरों के चयन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

आईडीबीआई कैपिटल के शोध प्रमुख ए के प्रभाकर ने आईटीसी जैसे शेयरों को पसंद किया है, जिसने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में सपाट राजस्व के बावजूद मजबूत मुनाफा दर्ज किया है।

उन्होंने कहा, ‘हमें सुधरते मुनाफे को ध्यान में रखते हुए एक साल के नजरिये से आईटीसी में 15 प्रतिशत तक की तेजी आने की संभावना है। हम ब्रिटानिया को भी पसंद कर रहे हैं जो मौजूदा स्तरों पर अच्छी कीमत पर है।’

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के संदर्भ में प्रभाकर का कहना है कि लार्ज-कैप आईटी कंपनियां भविष्य में पैदा होने वाली चुनौतियों का आसानी से मुकाबला कर सकती हैं।

जियोजित फाइनैं​शियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरांग शाह का कहना है, ‘तीसरी तिमाही की आय से पहले व्याप्त नकारात्मक घटनाक्रम के बावजूद आईटी कंपनियों द्वारा अच्छे नतीजे पेश करने से नजरिया बदल गया है। मूल्यांकन-वार, आईटी शेयरों में समय और कीमत के संदर्भ में गिरावट आई और मौजूदा समय में इनमें सुधार आ रहा है। हम इन्फोसिस, एचसीएल टेक,और टेक महिंद्रा, जबकि केपीआईटी टेक, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, और मिडकैप से एलटीआईमाइंडट्री पर सकारात्मक हैं।’

इस बीच, फार्मा कंपनियों का प्रदर्शन दिसंबर तिमाही में ​काफी हद तक मिश्रित रहा है। सन फार्मा और डॉ. रेड्डीज ने शानदार आंकड़े पेश किए हैं, जबकि सिप्ला के नतीजों पर दबाव दिखा है।

First Published - February 12, 2023 | 7:54 PM IST

संबंधित पोस्ट