facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

Patytm, HUL, ICICI Bank, के शेयर चर्चा में, कई और स्टॉक्स में देखने को मिल सकता है उतार-चढ़ाव

Last Updated- December 09, 2022 | 11:01 AM IST
market

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स 120 अंकों की तेजी के साथ 62690 अंकों पर खुला। वहीं निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 18662 और बैंक निफ्टी 168 अंकों की तेजी के साथ 43765 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबारी में सेंसेक्स 62700 के ऊपर है और निफ्टी 18650 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है।

रुपये की बात करें तो आज रुपया मजबूती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 82.30 पर खुला।

आज के दिन इन स्टॉक्स पर रखें नजर: Patytm, HUL, ICICI Bank, HDFC Bank, Jindal Steel, Pharma

One 97 Communications (Paytm):

कंपनी शेयर बायबैक के प्रस्ताव को लेकर 13 दिसंबर को निदेशक मंडल की बैठक करेगी।

ICICI Bank:

प्राइवेट सेक्टर के लेंडर बैंक ने इन्फ्रा बॉन्ड के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसका उपयोग बिजली, सड़क, पुल जैसी इन्फ्रा परियोजनाओं की फंडिंग के लिए होगा। 7 साल के इस बॉन्ड पर ब्याज दर 7.63 प्रतिशत है।

Pharma:

घरेलू फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री का वॉल्यूम सेल और मूल्य वृद्धि होने के बाद नवंबर में ग्रोथ रेट 17.3 प्रतिशत रहा। नवंबर में संक्रमण-रोधी – एंटीबायोटिक्स, एंटीवायरल, एंटीफंगल आदि ने 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

Jindal Steel & Power (JSPL):

कंपनी ने 410 करोड़ में मोनेट पावर का अधिग्रहण कर लिया है। ओड़िशा स्थित इस 1,050 मेगावॉट क्षमता की बिजली संयंत्र का सौदा बुधवार को पूरा हो गया है।

HDFC Bank:

एक हफ्ते पहले जारी किए गए 15,000 करोड़ रुपये के टियर-2 बॉन्ड की मजबूत मांग को देखते हुए, बैंक 5,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड और जारी कर सकता है।

Ashok Leyland:

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने गुरुवार को शीनू अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया।

Stocks in F&O Ban:

GNFC और Indiabulls Housing Finance बैन पीरियड में

First Published - December 9, 2022 | 11:01 AM IST

संबंधित पोस्ट