facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Owais Metal IPO Listing: धमाकेदार एंट्री से निवेशकों की बल्ले-बल्ले, मिला 200 फीसदी का लिस्टिंग गेन

Owais Metal and Mineral Processing के आईपीओ के लिए ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

Last Updated- March 04, 2024 | 10:23 AM IST
IPO

Owais Metal IPO Listing: कंपनी के शेयरों की आज NSE के प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 87 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 250 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशक 187 फीसदी मुनाफे में हैं।

इतना ही नहीं शेयरों में तेजी लिस्टिंग के बाद भी जारी रही, बढ़कर शेयर 262.50 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस हिसाब से देखें तो अब इस आईपीओ में निवेश करने वाले 202 फीसदी मुनाफे में हैं।

कैसा था आईपीओ को रिस्पांस

कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था, यही कारण था कि आईपीओ ओवरऑल 221 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी का 42.69 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 से 28 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 49,07,200 नए शेयर जारी हुए हैं।

यह भी पढ़ें: VR Infraspace IPO : खुल गया रियल एस्टेट कंपनी का IPO, पैसा लगाने से पहले 1 मिनट में चेक करें सभी डिटेल्स

कौन है बुक रनिंग लीड मैनेजर?
Owais Metal and Mineral Processing के आईपीओ के लिए ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और मार्केट मेकर ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग है।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी के लिए इक्विपमेंट खरीदने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

कब हुई थी कंपनी की शुरुआत?
मध्य प्रदेश स्थित इस कंपनी की शुरुआत 2022 में हुई थी। यह मेटल्स और मिनरल्स का प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग करती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी मध्य प्रदेश के मेघनगर में है।

First Published - March 4, 2024 | 10:23 AM IST

संबंधित पोस्ट