बाजार

शेयर बाजार में हाहाकार! निवेशकों को 6.80 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

विश्लेषकों के अनुसार बाजार में गिरावट इंडसइंड बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी की वजह से हुई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 25, 2024 | 7:07 PM IST

शेयर बाजार में गिरावट के कारण शुक्रवार को निवेशकों की संपत्ति 6.80 लाख करोड़ रुपये घट गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 662.87 अंक गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 927.18 अंक टूटकर 79,137.98 पर आ गया था।

विश्लेषकों के अनुसार बाजार में गिरावट इंडसइंड बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी की वजह से हुई है।

भारी गिरावट के बीच बीएसई (BSE) में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6,80,383.26 करोड़ रुपये घटकर 4,36,98,921.66 करोड़ रुपये (5.20 लाख करोड़ डॉलर) पर रहा।

First Published : October 25, 2024 | 7:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)