facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

शेयर बाजार में बहार, निफ्टी पहली बार 25,000 के पार, सेंसेक्स 82,000 छूकर नीचे फिसला

इस साल निफ्टी 15 फीसदी चढ़ चुका है और वै​​श्विक बाजारों में सबसे अच्छा रिटर्न इसी का रहा है। भारत की वृद्धि की संभावनाएं और निवेश में तेजी देखकर सूचकांक छलांग लगा रहा है।

Last Updated- August 01, 2024 | 11:29 PM IST
Stock Market

सितंबर में दरें घटाने के अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इशारे से शेयर बाजार का बेंचमार्क निफ्टी उछलकर पहली बार 25,000 के पार पहुंच गया। सेंसेक्स भी दिन के कारोबार में 82,000 का आंकड़ा लांघ आया।

निफ्टी 25,078 अंक का उच्चतम स्तर छूने के बाद 60 अंक की बढ़त के साथ 25,011 पर  बंद हुआ। सेंसेक्स 126 अंक चढ़कर 81,868 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 82,129 तक पहुंच गया था। निफ्टी 13 सितंबर, 2023 को पहली बार 20,000 के ऊपर बंद हुआ था। इसके बाद 5,000 अंक का सफर 219 दिन में पूरा कर लिया। सेंसेक्स ने भी पिछले 1,000 अंक की उछाल 11 सत्र में ही लगा ली।

इस साल निफ्टी 15 फीसदी चढ़ चुका है और वै​​श्विक बाजारों में सबसे अच्छा रिटर्न इसी का रहा है। भारत की वृद्धि की संभावनाएं और निवेश में तेजी देखकर सूचकांक छलांग लगा रहा है।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ ए बालसुब्रमण्यन ने कहा, ‘देश की आ​र्थिक वृद्धि और कंपनियों के मजबूत प्रदर्शन के दम पर बेंचमार्क सूचकांक अब तक के सबसे ऊंचे पड़ावों पर पहुंच रहे हैं। कंपनी जगत को कम मुद्रास्फीति, कम ब्याज दर और ​ मुद्रा बाजार में ​​स्थिरता जैसे वृहद आ​र्थिक कारकों का लाभ मिला है। कंपनियां विस्तार के लिए पूंजी जुटाने में भी सफल हो रही हैं और बाजार की क्षमता में भरोसा जता रही हैं।’

अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को ब्याज दरें 5.25 से 5.5 फीसदी के दायरे में ही रखीं मगर संकेत दिया कि मुद्रास्फीति के आंकड़े कम रहते हैं तो अगले महीने दरों में कटौती की जा सकती है।

फेड के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा कि अगर मुद्रास्फीति कम होने का भरोसा बढ़ता है, जो​खिम संतुलन बना रहता है तथा श्रम बाजार मजबूत रहता है जो सितंबर में दरें घटाई जा सकती हैं। फेडरल ओपन मार्केट कमिटी ने कहा कि 2 फीसदी मुद्रास्फीति लक्ष्य हासिल करने की दिशा में प्रगति हुई है।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा, ‘दर में कटौती पहले लगाए गए अनुमान से जल्दी होगी और बाजार इससे खुश हो रहा है। मुद्रास्फीति लक्ष्य के करीब आई है मगर बाजार प​श्चिम ए​शिया की चिंता को नजरअंदाज कर रहा है। मेरे हिसाब से इस पर नजर रखने की जरूरत है।’

इजरायल और ईरान में बढ़ते तनाव, पूंजी बाजार पर कर में बढ़ोतरी और कंपनियों की कमाई में उम्मीद से कम इजाफे जैसी चुनौतियों के बावजूद बाजार में निवेश बढ़ने से तेजी देखी जा रही है।

पिछले महीने विदेशी और देसी निवेशकों का प्रवाह मजबूत बना रहा। जुलाई में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 34,000 करोड़ रुपये का निवेश किया और देसी संस्थागत निवेशकों ने 20,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published - August 1, 2024 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट