facebookmetapixel
Revised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरीStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक फिसला; बजाज फाइनेंस, ईटरनल, सन फार्मा, TCS में बड़ी गिरावटBudget 2026: CII ने बजट के लिए दिये 4 अहम सुझाव, राजकोषीय अनुशासन पर जोर

Brickwork को बोर्ड मजबूत बनाने, पेशेवर सीईओ नियुक्त करने का आदेश

SEBI ने यह कदम SAT के उस निर्देश के बाद उठाया है, जिसमें नियामक को नया आदेश जारी करने को कहा गया है।

Last Updated- September 14, 2023 | 10:27 PM IST
Adani bribery case: Adani Group on SEBI's radar, may investigate violation of disclosure rules SEBI की रडार पर अदाणी ग्रुप, डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन की कर सकती है जांच

बाजार नियामक सेबी ने ब्रिकवर्क रेटिंग्स को अपना बोर्ड मजबूत बनाने, नया स्वतंत्र प्रोफेशनल सीईओ और चेयरपर्सन के तौर पर स्वतंत्र निदेशक की नियुक्ति का निर्देश दिया है। प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) की तरफ से अक्टूबर 2022 में बाजार नियामक की तरफ से जारी आदेश रद्द किए जाने के बाद संशोधित आदेश आया है, जिसमें क्रेडिट रेटिंग एजेंसी के तौर पर ब्रिकवर्क का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। कुछ उल्लंघनों की पुष्टि करते हुए पंचाट ने यह मामला सेबी के पास भेज दिया था ताकि वह नया आदेश जारी कर सके।

सेबी ने रेटिंग एजेंसी को बोर्ड में निदेशकों की संख्या मौजूदा 5 से नौ करने का निर्देश दिया है, जिनमें सभी नए सदस्य संस्थापक सदस्यों से संबंध नहीं रखते हों। साथ ही एजेंसी को रेटिंग समितियों व रेटिंग प्रक्रियाओं से संस्थापक प्रबंधकीय सदस्यों को अलग करने का आदेश दिया है।

ब्रिकवर्क को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उसके मुख्य नियामकीय अधिकारी, विश्लेषक व रेटिंग प्रक्रिया में शामिल अन्य व्यक्तियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षण मिला हो। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी पर नए क्लाइंटों को जोड़ने या मौजूदा क्लाइंटों से नया काम लेने पर छह महीने या निर्देशों के संतोषजनक अनुपालन सुनिश्चित करने तक पाबंदी रहेगी।

आदेश में कहा गया है, पहली व दूसरी जांच के बाद उठाए गए उपचारात्मक कदमों का इच्छित असर नजर नहीं आया क्योंकि तीसरी जांच में भी उसी तरह का उल्लंघन पाया गया। ऐसे में नए क्लाइंटों को जोड़ने पर पाबंदी कुछ और समय तक जारी रखे जाने की दरकार है। नया आदेश सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भा​टिया ने जारी किया है और उन्होंने कहा कि बाजार नियामक अनुपालन की जांच के लिए पांच महीने बाद समीक्षा करेगा।

ब्रिकवर्क ने सेबी को सूचित किया था कि उसके प्रबंध निदेशक विवेक कुलकर्णी ने 1 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था और वह रेटिंग की गुणवत्ता, प्रक्रिया में सुधार, ऑटोमेशन व नीतियों में संशोधन पर काम कर रही है।

First Published - September 14, 2023 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट