रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज का ऐलान कर दिया है और ये सीरीज आज यानि 22 अगस्त से खुल गई है। अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं करने या फिर सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आज से आपके लिए ये मौका खुल गया है। हालांकि ये सस्ता सोना आपको फिजिकल फॉर्म में नहीं मिल सकेगा। इसके लिए आपको वर्चुअल सोने में निवेश करना होगा जिसके लिए ऑनलाइन पेमेंट और सब्सिक्रिप्शन लेना होगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इस दूसरी सीरीज में निवेशक 26 अगस्त तक सोने में निवेश कर सकते है। इसके लिए आरबीआई की ओर से इश्यू प्राइस 5197 रुपए प्रति ग्राम रखा गया है।
500 रुपए की मिल सकती है छूट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कहा गया है कि यदि निवेशक ऑनलाइन पेमेंट और सब्सक्रिप्शन के जरिए सोना खरीदते हैं तो 50 रुपए प्रति ग्राम का यानी 500 रुपए की छूट मिलेगी।
बता दें कि इस बॉन्ड की वैधता 8 साल के लिए होगी और 5वें साल के बाद इसमें समय से पहले रिडेम्पशन करने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए पेमेंट कैश, डिमांड ड्राफ्ट और फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है लेकिन सिर्फ बीस हजार रुपए का पेमेंट ही कैश में किया जा सकता है.
कौन लगा सकता है बॉन्ड में पैसा
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत कोई भी व्यक्ति एक ग्राम सोने में निवेश कर सकता है। इसके अलावा किसी भी वित्त वर्ष में 4 किलो तक सोने में निवेश किया जा सकता है। एचयूएफ और ट्रस्टों के लिए ये लिमिट 20 किलो तय की गई है।
कहां से मिलेंगे बॉन्ड
वित्त मंत्रालय के अनुसार यह बॉन्ड स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंकों को छोड़कर सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (एएसई और बीएसई) के माध्यम से बेचे जाएंगे।