facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछाल

नहीं रास आ रहा मुनाफे का गणित

Last Updated- December 08, 2022 | 2:00 AM IST

भारतीय शेयर बाजार में भले ही गिरावट का दौर चल रहा हो और इस साल इसमें करीब 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी।


दिग्गज कंपनियों के शेयर कौड़ियों के भाव मिल रहे हों, बावजूद इसके एशियाई और यूरोपीय बाजारों के मुकाबले भारतीय बाजार में पीई गुणक (प्राइस टू अर्निंग) अब भी महंगा है। यानी भारतीय बाजार में निवेश करने से निवेशकों को अन्य बाजारों की तुलना में कम मुनाफा मिलने के आसार हैं।

उल्लेखनीय है कि निवेशक पीई गुणक के आधार पर ही भविष्य के लिए निवेश करते हैं। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, 29 अक्टूबर तक बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में पीई अनुपात 9.18 था, जबकि थाइलैंड, इंडोनेशिया, ताइवान, मलेशिया, पाकिस्तान, हांगकांग और कोरियाई बाजारों में निवेशक इससे कहीं ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

यहां तक की यूरोप के एफटीएसई 100 भी भारतीय बाजार से कम 7.25 पीई अनुपात पर कारोबार कर रहा है। सिटी ग्रुप के मुताबिक, भारत समेत छह एशियाई बाजारों से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने वर्ष 2008 में अब तक करीब 60 बिलियन डॉलर निकाल लिया है।

अक्टूबर महीने में विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय बाजार से करीब 16890 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं। बाजार से एक माह में निकाली गई यह अब तक की सबसे बडी रकम है। सिटी ग्रुप के रिपोर्ट के मुताबिक, भविष्य में भी एशियाई बाजारों से विदेशी संस्थागत निवेशक और रकम की निकासी कर सकते हैं।

कोटक महिंद्रा कैपिटल के सीओओ एस. रमेश के मुताबिक, भारी गिरावट के बावजूद अब भी भारतीय बाजार काफी महंगा है, जबकि विदेशी शेयर काफी कम दामों पर मिल रहे हैं। बाजार अनुमान के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर के अंत तक विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से करीब 250 बिलियन डॉलर बाजारों में निवेश किया गया था, जो इस साल घट कर 60 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। इसकी वजह भारी बिकवाली और भारतीय मुद्रा का उतार-चढ़ाव है।

सिटी ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर, हांगकांग और थाइलैंड की अर्थव्यवस्था में तेजी से गिरावट आने की आशंका है, जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर इनकी तुलना में कहीं बेहतर होने की उम्मीद है।

भारतीय बाजार के मुकाबले एशियाई और यूरोपीय बाजार मुनाफे के लिए ज्यादा मुफीद
अक्टूबर महीने में विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय बाजार से करीब 16,890 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं
एक माह में निकाली गई यह अब तक की सबसे बडी रकम

अमेरिका में आशंका से कम मार, एशिया गुलजार

वैश्विक वित्तीय संकट का असर अमेरिका में गहराता जा रहा है। लेकिन आशंका से कम मार पड़ने पर वहां की सरकार ने कुछ राहत की सांस ली है। तीसरी तिमाही में अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद की सालाना दर में करीब 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

विशेषज्ञ 0.5 फीसदी की गिरावट की आशंका व्यक्त कर रहे थे। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में यह गिरावट 7 सालों के बाद आई है। इसकी प्रमुख वजह मंदी है, जिसमें उपभोक्ता मांग में गिरावट आई है।

एशियाई बाजार उछले: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती और अरबों डॉलर की मुद्रा अदला-बदली (स्वैप) की घोषणा ने गुरुवार को एशियाई बाजारों में उछाल ला दिया।

First Published - October 30, 2008 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट