पुनर्वर्गीकरण की ताजा कवायद में एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों मसलन एनएमडीसी, सेल और बैंक ऑफ बड़ौदा को मिडकैप श्रेणी से लार्जकैप श्रेणी में डाल दिया है।
अन्य कंपनियों मसलन अदाणी टोटाल गैस, अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी और हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया को भी लार्जकैप श्रेणी में डाल दिया गया है। जिन शेयरों को लार्जकैप में डाला गया है उनका प्रदर्शन पिछले एक साल में काफी अच्छा रहा है और इन शेयरों ने 100 से 400 फीसदी तक रिटर्न दिया है।
बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि अदाणी गैस और अपोलो हॉस्पिटल्स में ऐक्टिव इक्विटी योजनाओंं का निवेश अभी कम है और लार्जकैप सूची में इन शेयरों को लाने से इक्विटी फंड मैनेजरोंं के लिए यह और पसंदीदा बन जाएगा। इस बीच, एचपीसीएल, एचएएल, और पीआई इंडस्ट्रीज को लार्जकैप से मिडकैप श्रेणी में डाल दिया गया है। ये बदलाव जुलाई-सितंबर 2021 की अवधि में लागू होंगे।