मंगलवार को निफ्टी गिरावट के साथ खुला था और 3000 के सपोर्ट स्तर से काफी नीचे 2939 अंकों पर बंद हुआ।
2900 और 2800 के भावों पर पुट सौदों में ओपन इंटरेस्ट का बढना इस बात का संकेत हैं कि निफ्टी को 2900 पर सपोर्ट है और उसके नीचे 2800 पर है। टेक्निकल एनालिस्ट के मुताबिक निफ्टी ने सोमवार को झूठी रैली दिखाई थी जब वह 3100 से ऊपर बंद हुआ था।
हालांकि सोमवार की रैली में कारोबारियों का सपोर्ट नहीं था, यही वजह है कि कैश और वायदा दोनों ही कारोबार में वॉल्यूम गिरकर 15 महीनों के न्यूनतम पर पहुंच गया था। ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट आशीष श्राफ को उम्मीद है कि निफ्टी 2850-3250 के बीच कारोबार करेगा और नीचे जाने से पहले कंसॉलिडेट करेगा।
इंट्राडे के संकेतक न्यूट्रल जोन में हैं जबकि मोटे तौर पर ट्रेंड नीचे का दिख रहा है और मीडियम टर्म का लक्ष्य 2600 का दिख रहा है जबकि 3200 पर रिवर्सल है। कैश सेगमेंट में कारोबारी वॉल्यूम काफी कमजोर था लेकिन वायदा में इसमें 33 फीसदी का इजाफा हुआ है क्योकि ऑपरेटरों ने अंतरराष्ट्रीय कमजोरी की वजह से लांग पोजीशन अनवाइंड करना बेहतर समझा।
जिन स्टॉक फ्यूचर्स में सबसे ज्यादा कारोबार हुआ उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशन, भारती, इंफोसिस और टाटा स्टील शामिल हैं, जिनके ओपन इंटरेस्ट में मुनाफावसूली की वजह से या तो गिरावट रही या मामूली बढ़त।