facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Nifty 22,000 पर: अब यहां से आ सकती है बाजार में तेजी, ब्रोकरेज ने बताए 5 बड़े कारण

निफ्टी 50 में गिरावट जारी, लेकिन एक्सिस सिक्योरिटीज को दिख रहा "बुल्स स्वीट स्पॉट"

Last Updated- March 06, 2025 | 5:46 PM IST
Nifty50

भारत का प्रमुख स्टॉक मार्केट इंडेक्स NSE Nifty 50 इस साल अब तक 7% गिर चुका है और सितंबर 2024 में बने 26,277 के शिखर से 16% नीचे आ चुका है। यह गिरावट बाजार में मंदी (Bear Market) की आशंका बढ़ा रही है। निफ्टी ने अपने कई महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज स्तर तोड़ दिए हैं और 9 महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा, यह लगातार 5 महीनों से गिर रहा है, जो कि नवंबर 1996 के बाद पहली बार हुआ है। हालांकि, कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह बाजार के लिए अच्छा मौका भी हो सकता है।

एक्सिस सिक्योरिटीज का नजरिया:

एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचालकर के अनुसार, पिछले 10 सालों में (कोविड-19 के समय को छोड़कर) निफ्टी की गिरावट 100-वीकली मूविंग एवरेज (WMA) के आसपास थमी है, जो इस बार 21,900 के स्तर पर है।

निफ्टी में तेजी लौटने के 5 संकेत

एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट “Nifty at 22,000 – An Opportunity Beckons” में 5 महत्वपूर्ण कारण बताए हैं, जिनसे बाजार में फिर से तेजी (Bullish Trend) आने की उम्मीद है—

1. बुल्स स्वीट स्पॉट

पिछले 10 सालों में, जब भी निफ्टी 100-WMA के 3% दायरे में गिरा है, तो उसके बाद जबरदस्त तेजी (Bull Run) आई है। 2016 में भी यही हुआ था, और फिर मार्केट ने ऊंची उड़ान भरी थी। इस बार भी कहानी दोहराई जा सकती है।

2. फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तरों पर निफ्टी

तकनीकी एनालिसिस कहता है कि निफ्टी 21,800 – 22,000 के दायरे में एक मजबूत सपोर्ट पर खड़ा है। फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल्स भी यही इशारा कर रहे हैं। यहां से उछाल आ सकता है।

3. बेहद कमजोर बाजार स्थिति (Poor Market Breadth)

NSE 500 के सिर्फ 7.6% स्टॉक्स 50-दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर हैं, और 10.1% स्टॉक्स ही 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर हैं। इतिहास कहता है कि जब भी मार्केट इतनी बुरी हालत में पहुंचा है, तो उसके बाद तगड़ा उछाल आया है।

4. आरएसआई इंडिकेटर ओवरसोल्ड जोन में

निफ्टी का 14-वीक रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 33-40 के स्तर पर आ गया है, जिसे “बुल मार्केट ओवरसोल्ड ज़ोन” कहा जाता है। इतिहास बताता है कि 87% मामलों में, जब बाजार इस स्तर तक गिरा है, तो वहां से तेजी आई है।

5. मार्च इफेक्ट और इवन/ऑड इयर पैटर्न

मार्च महीना हमेशा मार्केट के लिए बढ़िया रहा है, जहां 2009 से अब तक औसतन 1.7% की तेजी आई है। और मजेदार बात? इतिहास में निफ्टी ने कभी भी लगातार 6 महीने की गिरावट दर्ज नहीं की। इतिहास बताता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के बाद भारत का शेयर बाजार 75-83% बार तेजी दिखाता है, और मीडियान रिटर्न 17-21% के बीच रहता है।

नतीजा: बाजार में डर, लेकिन मौका भी

रिपोर्ट के अंत में एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि बाजार में इस समय अत्यधिक डर और नकारात्मकता है, जो अक्सर मजबूत तेजी (Bull Market) की शुरुआत का संकेत होता है। हालांकि, कोई बड़ा सकारात्मक संकेतक नहीं दिख रहा, लेकिन इतिहास, तकनीकी विश्लेषण और सेक्टोरल वैल्यूएशन को देखते हुए बाजार मीडियम टर्म के लिए निचले स्तर के करीब हो सकता है।

 

निवेशकों की खुल गई लॉटरी, Nayara Energy (Essar Oil) ला रही है 1894 करोड़ का buyback offer

 

BS Special: Russia- Ukraine War के 3 साल, रूसी तेल से मोदी सरकार ने कैसे देश के लिए कमाए हजारों करोड़

 

First Published - March 4, 2025 | 6:59 PM IST

संबंधित पोस्ट