facebookmetapixel
Silver ETF Investment: इस दिवाली सिल्वर ETF में निवेश करने से पहले समझें 5-12% प्रीमियम का जोखिमQ2 Results 2025: IREDA से लेकर टेक महिंद्रा तक, आज आएंगे 20 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेRBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन डिजिटल रुपया, अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे पेमेंटAxis और Tata MF ने Silver ETF में नया निवेश रोकाStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25300 के करीबStocks To Watch Today: HCLTech के मजबूत नतीजे, LG IPO की एंट्री; आज बाजार में रहेंगे ये स्टॉक्स चर्चा मेंतमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारण

Axis MF front-running case: फ्रंट रनिंग मामले में ऐक्सिस म्युचुअल फंड में ईडी की तलाशी

फ्रंट रनिंग में निवेश फैसले की खातिर संस्थागत ट्रेड में गोपनीय सूचनाओं का इस्तेमाल शामिल होता है, जिससे शेयर कीमतों पर संभावित तौर पर असर होता है।

Last Updated- September 11, 2024 | 10:50 PM IST
Enforcement Directorate

Axis MF front-running case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऐक्सिस म्युचुअल फंड (Axis Mutual Fund) में फ्रंट रनिंग जांच के मामले में करीब 13 लाख रुपये की परिसंपत्ति और विदेशी मुद्रा जब्त किए हैं।

यह जब्ती मुंबई व कोलकाता के विभिन्न स्थानों पर 9 सितंबर को हुए तलाशी अभियान के दौरान हुई, जो विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत हुई है। ईडी ने चल परिसंपत्ति जब्त की, जिसमें विदेशी मुद्रा , विदेशी अचल परिसंपत्तियों से जुड़े दस्तावेज और बैंक खाते व डिजिटल उपकरण शामिल हैं।

यह जांच बाजार नियामक सेबी के 2023 के उस आदेश के बाद हुई है, जिसमें ऐक्सिस एमएफ के फंड मैनेजर वीरेश जोशी और 20 अन्य इकाइयों पर कथित फ्रंट रनिंग मामले में प्रतिभूति बाजार में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई थी।

सेबी (SEBI) ने इस मामले में 30.55 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जमा कराने का आदेश दिया था। ईडी की जांच जारी है, वहीं जोशी ने राहत के लिए प्रतिभूति अपील पंचाट (SAT) का दरवाजा खटखटाया है।

फ्रंट रनिंग में निवेश फैसले की खातिर संस्थागत ट्रेड में गोपनीय सूचनाओं का इस्तेमाल शामिल होता है, जिससे शेयर कीमतों पर संभावित तौर पर असर होता है।

First Published - September 11, 2024 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट