शुक्रवार को 20% तक की गिरावट के बाद, सोमवार को वायर और केबल कंपनियों के शेयरों में कोई खास तेजी देखने को नहीं मिली। इसकी बड़ी वजह UltraTech Cement की इस सेक्टर में एंट्री को माना जा रहा है। सोमवार सुबह KEI Industries, Polycab India और Havells India के शेयरों में 2% तक की गिरावट देखी गई, जबकि UltraTech Cement के शेयरों में 2% की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, BSE Sensex और NSE Nifty में भी करीब 0.3% की गिरावट देखने को मिली।
अब आइए जानते हैं इन कंपनियों के तकनीकी चार्ट (Technical Outlook) क्या संकेत दे रहे हैं –
UltraTech Cement
करंट प्राइस: ₹10,308
डाउनसाइड रिस्क: 16.7%
सपोर्ट लेवल(Support): ₹9,800, ₹9,500, ₹9,200
रेजिस्टेंस (Resistance): ₹11,100
UltraTech Cement के शेयर पहली बार 20-MMA (मंथली मूविंग एवरेज) से नीचे बंद हुए हैं, जो नवंबर 2022 के बाद से पहली बार हुआ है। यह नकारात्मक संकेत देता है और आगे स्टॉक में सुस्ती का इशारा हो सकता है।
तकनीकी चार्ट के मुताबिक, यह स्टॉक अब ₹9,800 के 100-WMA (वीकली मूविंग एवरेज) की ओर बढ़ सकता है। अगर यह लेवल टूटता है तो स्टॉक ₹8,600 तक गिर सकता है। वहीं, ₹11,100 का स्तर स्टॉक के लिए रेजिस्टेंस की तरह काम कर सकता है।
KEI Industries
करंट प्राइस: ₹3,100
डाउनसाइड रिस्क: 25.3%
सपोर्ट लेवल(Support): ₹2,670
रेजिस्टेंस (Resistance): ₹3,435
KEI Industries के शेयर पहली बार 100-WMA से नीचे ट्रेड कर रहे हैं, जो नवंबर 2020 के बाद पहली बार हुआ है। यह स्टॉक अब ₹2,670 के सपोर्ट लेवलकी ओर बढ़ रहा है और अगर यह लेवल भी टूटता है तो स्टॉक ₹2,315 तक गिर सकता है। स्टॉक में मजबूती तभी देखने को मिलेगी जब यह ₹3,900 के ऊपर टिकेगा, जबकि फिलहाल ₹3,435 पर पहला रेजिस्टेंस बना हुआ है।
Polycab India
करंट प्राइस: ₹4,715
डाउनसाइड रिस्क: 20%
सपोर्ट लेवल(Support): ₹4,675, ₹3,900
रेजिस्टेंस (Resistance): ₹5,800
Polycab India का स्टॉक मंथली सुपर ट्रेंड लाइन ₹4,675 के सपोर्ट लेवलके पास ट्रेड कर रहा है। अगर यह स्तर टूटता है, तो स्टॉक ₹3,775 तक गिर सकता है। इसके अलावा, स्टॉक का 200-WMA सपोर्ट ₹3,900 के पास है। ऊपर की ओर ₹5,800 का स्तर रेजिस्टेंस की तरह काम करेगा। जब तक स्टॉक इसके नीचे रहेगा, तब तक इसमें कमजोरी बनी रह सकती है।
Havells India
करंट प्राइस: ₹1,400
डाउनसाइड रिस्क: 9%
सपोर्ट लेवल(Support): ₹1,360
रेजिस्टेंस (Resistance): ₹1,560
Havells India का स्टॉक फिलहाल ₹1,410 से नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे इसका रुझान निगेटिव बना हुआ है। स्टॉक का पहला सपोर्ट लेवल₹1,360 (200-WMA) पर है, जो कि जून 2020 के बाद से कभी नहीं टूटा। अगर यह लेवल भी टूटता है, तो स्टॉक ₹1,275 तक गिर सकता है, जबकि ₹1,560 के ऊपर जाने पर ही इसमें मजबूती आ सकती है।