facebookmetapixel
Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, बिना पीयूसी वाहनों के इस साल 20% ज्यादा कटे चालान; हवा हुई और खराबLIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

Polycab, Havells और KEI समेत 5 वायर-केबल कंपनियों के नए टारगेट जारी! देखें टेक्निकल चार्ट

UltraTech Cement की एंट्री से दबाव में वायर और केबल स्टॉक्स, जानें क्या कह रहे हैं टेक्निकल चार्ट

Last Updated- March 03, 2025 | 4:39 PM IST
Stocks To Watch Today

शुक्रवार को 20% तक की गिरावट के बाद, सोमवार को वायर और केबल कंपनियों के शेयरों में कोई खास तेजी देखने को नहीं मिली। इसकी बड़ी वजह UltraTech Cement की इस सेक्टर में एंट्री को माना जा रहा है। सोमवार सुबह KEI Industries, Polycab India और Havells India के शेयरों में 2% तक की गिरावट देखी गई, जबकि UltraTech Cement के शेयरों में 2% की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, BSE Sensex और NSE Nifty में भी करीब 0.3% की गिरावट देखने को मिली।

अब आइए जानते हैं इन कंपनियों के तकनीकी चार्ट (Technical Outlook) क्या संकेत दे रहे हैं –

UltraTech Cement

करंट प्राइस: ₹10,308
डाउनसाइड रिस्क: 16.7%
सपोर्ट लेवल(Support): ₹9,800, ₹9,500, ₹9,200
रेजिस्टेंस (Resistance): ₹11,100

UltraTech Cement के शेयर पहली बार 20-MMA (मंथली मूविंग एवरेज) से नीचे बंद हुए हैं, जो नवंबर 2022 के बाद से पहली बार हुआ है। यह नकारात्मक संकेत देता है और आगे स्टॉक में सुस्ती का इशारा हो सकता है।

तकनीकी चार्ट के मुताबिक, यह स्टॉक अब ₹9,800 के 100-WMA (वीकली मूविंग एवरेज) की ओर बढ़ सकता है। अगर यह लेवल टूटता है तो स्टॉक ₹8,600 तक गिर सकता है। वहीं, ₹11,100 का स्तर स्टॉक के लिए रेजिस्टेंस की तरह काम कर सकता है।

KEI Industries

करंट प्राइस: ₹3,100
डाउनसाइड रिस्क: 25.3%
सपोर्ट लेवल(Support): ₹2,670
रेजिस्टेंस (Resistance): ₹3,435

KEI Industries के शेयर पहली बार 100-WMA से नीचे ट्रेड कर रहे हैं, जो नवंबर 2020 के बाद पहली बार हुआ है। यह स्टॉक अब ₹2,670 के सपोर्ट लेवलकी ओर बढ़ रहा है और अगर यह लेवल भी टूटता है तो स्टॉक ₹2,315 तक गिर सकता है। स्टॉक में मजबूती तभी देखने को मिलेगी जब यह ₹3,900 के ऊपर टिकेगा, जबकि फिलहाल ₹3,435 पर पहला रेजिस्टेंस बना हुआ है।

Polycab India

करंट प्राइस: ₹4,715
डाउनसाइड रिस्क: 20%
सपोर्ट लेवल(Support): ₹4,675, ₹3,900
रेजिस्टेंस (Resistance): ₹5,800

Polycab India का स्टॉक मंथली सुपर ट्रेंड लाइन ₹4,675 के सपोर्ट लेवलके पास ट्रेड कर रहा है। अगर यह स्तर टूटता है, तो स्टॉक ₹3,775 तक गिर सकता है। इसके अलावा, स्टॉक का 200-WMA सपोर्ट ₹3,900 के पास है। ऊपर की ओर ₹5,800 का स्तर रेजिस्टेंस की तरह काम करेगा। जब तक स्टॉक इसके नीचे रहेगा, तब तक इसमें कमजोरी बनी रह सकती है।

Havells India

करंट प्राइस: ₹1,400
डाउनसाइड रिस्क: 9%
सपोर्ट लेवल(Support): ₹1,360
रेजिस्टेंस (Resistance): ₹1,560

Havells India का स्टॉक फिलहाल ₹1,410 से नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे इसका रुझान निगेटिव बना हुआ है। स्टॉक का पहला सपोर्ट लेवल₹1,360 (200-WMA) पर है, जो कि जून 2020 के बाद से कभी नहीं टूटा। अगर यह लेवल भी टूटता है, तो स्टॉक ₹1,275 तक गिर सकता है, जबकि ₹1,560 के ऊपर जाने पर ही इसमें मजबूती आ सकती है।

First Published - March 3, 2025 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट