नवरात्रि के मौके पर निवेशकों के लिए IREDA में तेजी का संकेत मिल रहा है। चॉइस ब्रोकिंग की रिपोर्ट के अनुसार, स्टॉक ने हाल के समय में निचले स्तर पर लंबे समय तक कंसोलिडेशन के बाद मजबूत रिकवरी दिखाना शुरू किया है। फिलहाल यह ₹160.10 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
वीकली चार्ट पर स्टॉक ने डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन को तोड़ते हुए ब्रेकआउट दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि बाजार की भावना अब न्यूट्रल से बुलिश की ओर बदल रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ₹150 का सपोर्ट जोन मजबूत बना हुआ है, जिससे यह लगता है कि बेचने का दबाव कम हुआ है और निवेशक धीरे-धीरे स्टॉक खरीदना शुरू कर रहे हैं।
खरीदारी लेवल: ₹160.10
डिप पर खरीदारी: ₹156 तक
टारगेट प्राइस: ₹186–₹200
ऊपर की ओर, स्टॉक को ₹166 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है, जो डेली चार्ट के 200-दिन के मूविंग एवरेज के करीब है। अगर स्टॉक इस लेवल को पार करता है, तो यह बुलिश रिवर्सल की पुष्टि करेगा और आगे की तेजी के रास्ते खोल सकता है। IREDA वर्तमान में अपने 20-दिन, 50-दिन और 100-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो शॉर्ट और मीडियम टर्म में मजबूती का संकेत देता है।
Also Read: शेयर मार्केट में पैसा लगाएं या न लगाएं? ब्रोकरेज ने बताए 1 महीने से लेकर 5 साल तक के निवेश टिप्स
मॉमेंटम इंडिकेटर्स भी सुधार के शुरुआती संकेत दे रहे हैं। वीकली चार्ट का RSI 41.90 पर है और ओवरसोल्ड क्षेत्र से उभर चुका है, जो आगे तेजी की संभावना को दर्शाता है।
चॉइस ब्रोकिंग की रिपोर्ट के अनुसार, निवेशक वर्तमान स्तर ₹160.10 पर स्टॉक खरीद सकते हैं और अगर स्टॉक ₹156 तक गिरे तो उसमें और खरीदारी कर सकते हैं। नीचे की ओर ₹145 का मजबूत सपोर्ट जोन है; अगर यह स्तर टूट गया, तो स्टॉक की तेजी थोड़े समय के लिए कमजोर हो सकती है।
कुल मिलाकर, IREDA में नवरात्रि के मौके पर निवेश करने का यह समय माना जा रहा है, और टारगेट 186–200 के बीच रखा गया है।