facebookmetapixel
AU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावा

Navratna PSU का तोहफा: डिविडेंड का किया ऐलान, 2 साल में दिया 276% का जबरदस्त रिटर्न! जानें रिकॉर्ड डेट

HUDCO का शेयर आज बीएसई (BSE) पर ₹178.95 पर बंद हुआ, जिसमें 1.78% की गिरावट देखने को मिली।

Last Updated- March 10, 2025 | 4:51 PM IST
Delhi Development Authority (DDA) signs MoU with HUDCO दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हुडको के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं

अगर आप HUDCO के निवेशक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस से जुड़ी इस PSU नवरत्न कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 मार्च 2025 को हुई मीटिंग में इस फैसले को मंजूरी दी।

कितना मिलेगा डिविडेंड?

HUDCO ने प्रति शेयर ₹1.05 (यानी 10.50%) का डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह डिविडेंड ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर मिलेगा। हालांकि, इस पर टीडीएस (TDS – टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) कटेगा, जिसका मतलब है कि निवेशकों को टैक्स कटने के बाद की रकम मिलेगी।

कब मिलेगा डिविडेंड?

कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मार्च 2025 तय की है। यानी, जिन निवेशकों के पास 14 मार्च तक HUDCO के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि डिविडेंड का भुगतान घोषणा के 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

HUDCO के शेयरों का प्रदर्शन

HUDCO का शेयर आज बीएसई (BSE) पर ₹178.95 पर बंद हुआ, जिसमें 1.78% की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, पिछले एक साल में यह शेयर 11% गिर चुका है, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने जबरदस्त रिटर्न दिया है।

अगर दो साल की बात करें तो HUDCO ने 276% का दमदार रिटर्न दिया है, जबकि तीन साल में यह 417% चढ़ चुका है। पांच साल में इस स्टॉक ने 578% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है।

HUDCO क्यों है खास?

HUDCO एक सरकारी नवरत्न कंपनी है, जो देश में हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग का काम करती है। सरकारी योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की मजबूती के चलते इस कंपनी की ग्रोथ संभावनाएं बेहतर मानी जाती हैं।

(डिस्क्लेमर: निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें। यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है।)

First Published - March 10, 2025 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट