facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Mutual funds SIP: 52% तक मिला रिटर्न, देखें बीते एक साल के सबसे धमाकेदार और सबसे फिसड्डी SIP फंड

बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, SIP के ज़रिए किया गया निवेश अच्छे रिटर्न देने में सफल रहा।

Last Updated- February 26, 2025 | 4:13 PM IST
SIP mutual funds

अगर आपने 1 फरवरी 2024 से 1 जनवरी 2025 तक हर महीने 1,000 रुपये की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए कुल 12,000 रुपये निवेश किए होते, तो 31 जनवरी 2025 तक आपके निवेश को शानदार ग्रोथ देखने को मिलती।

बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, SIP के ज़रिए किया गया निवेश अच्छे रिटर्न देने में सफल रहा। नियमित निवेश से रुपये कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिला, जिससे अलग-अलग समय पर विभिन्न कीमतों पर यूनिट खरीदने का अवसर मिला।

सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फंड

TOPSIPMF

इस SIP यात्रा में Motilal Oswal Midcap Fund-Reg(G) सबसे आगे रहा। इसने 51.99% XIRR (Extended Internal Rate of Return) के साथ आपके 12,000 रुपये को बढ़ाकर 14,648.72 रुपये कर दिया।

दूसरे स्थान पर Motilal Oswal Small Cap Fund-Reg(G) रहा, जिसने 49.40% रिटर्न दिया और आपके निवेश को 14,525.18 रुपये तक बढ़ा दिया। छोटे कंपनियों में निवेश करने वाले ये फंड अधिक जोखिम के साथ अधिक रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं, और इस साल इस फंड ने शानदार प्रदर्शन किया।

तीसरे स्थान पर Motilal Oswal Large & Midcap Fund-Reg(G) रहा, जिसने 43.58% की बढ़त के साथ 14,244.51 रुपये तक निवेश को बढ़ा दिया। इस फंड ने बड़े और मिडकैप स्टॉक्स का सही संतुलन बनाए रखा और बेहतर रिटर्न दिया।

साथ ही सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले MF SIP की लिस्ट ये रहीWORSTLDMF

 

First Published - February 26, 2025 | 4:05 PM IST

संबंधित पोस्ट