अगर आपने 1 फरवरी 2024 से 1 जनवरी 2025 तक हर महीने 1,000 रुपये की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए कुल 12,000 रुपये निवेश किए होते, तो 31 जनवरी 2025 तक आपके निवेश को शानदार ग्रोथ देखने को मिलती।
बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, SIP के ज़रिए किया गया निवेश अच्छे रिटर्न देने में सफल रहा। नियमित निवेश से रुपये कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिला, जिससे अलग-अलग समय पर विभिन्न कीमतों पर यूनिट खरीदने का अवसर मिला।
सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फंड
इस SIP यात्रा में Motilal Oswal Midcap Fund-Reg(G) सबसे आगे रहा। इसने 51.99% XIRR (Extended Internal Rate of Return) के साथ आपके 12,000 रुपये को बढ़ाकर 14,648.72 रुपये कर दिया।
दूसरे स्थान पर Motilal Oswal Small Cap Fund-Reg(G) रहा, जिसने 49.40% रिटर्न दिया और आपके निवेश को 14,525.18 रुपये तक बढ़ा दिया। छोटे कंपनियों में निवेश करने वाले ये फंड अधिक जोखिम के साथ अधिक रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं, और इस साल इस फंड ने शानदार प्रदर्शन किया।
तीसरे स्थान पर Motilal Oswal Large & Midcap Fund-Reg(G) रहा, जिसने 43.58% की बढ़त के साथ 14,244.51 रुपये तक निवेश को बढ़ा दिया। इस फंड ने बड़े और मिडकैप स्टॉक्स का सही संतुलन बनाए रखा और बेहतर रिटर्न दिया।
साथ ही सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले MF SIP की लिस्ट ये रही