म्युचुअल फंड

Bandhan MF की नई स्कीम में 1,000 रुपये से निवेश शुरू, किसे लगाना चाहिए पैसा? चेक करें NFO की पूरी डीटेल

सब्सक्राइबर 20 जनवरी 2025 तक इस NFO में आवेदन कर सकते हैं। यह ओपन एंडेड स्कीम है, जो दो निवेश फैक्टर्स-अल्फा और लो वोलैटिलिटी, को एक साथ लाती है।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 08, 2025 | 6:33 AM IST

Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बंधन म्युचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) ने इ​क्विटी कैटेगरी में एक नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। म्युचुअल फंड हाउस के NFO बंधन निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड (Bandhan Nifty Alpha Low Volatility 30 Index Fund) का सब्सक्रिप्शन 8 जनवरी से खुल गया है। सब्सक्राइबर 20 जनवरी 2025 तक इस NFO में आवेदन कर सकते हैं। यह ओपन एंडेड स्कीम है, जो दो निवेश फैक्टर्स-अल्फा और लो वोलैटिलिटी, को एक साथ लाती है।

Bandhan MF NFO: ₹1,000 से निवेश शुरू

बंधन म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, बंधन निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड में मिनिमम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश कर सकते हैं। इसका बेंचमार्क इंडेक्स Nifty Alpha Low Volatility 30 Index है। इस स्कीम में यदि आवंटन तिथि से 15 दिनों के भीतर निवेश को भुनाया जाता है, तो 0.25% का ए​ग्जिट लोड देना होगा। आवंटन के 15 दिनों के बाद स्कीम से बाहर निकलने पर कोई ए​ग्जिट लोड नहीं है। स्कीम के फंड मैनेजर नेमिष शेठ हैं। NFO में निवेशक रेगुलर और डायरेक्ट दोनों ऑप्शन से निवेश कर सकते हैं।

Bandhan MF NFO: किसे करना चाहिए निवेश

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, बंधन निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड अधिक जोखिम वाले निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक प्रभावशाली, मल्टी-फैक्टर रणनीति के साथ अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। यह उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो लॉन्गटर्म वेल्थ क्रिएशन, डायविर्सीफिकेशन और ग्रोथ क्षमता और स्थिरता के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं।

Also read: Hybrid funds: कम जोखिम, ज्यादा रिटर्न; एक्सपर्ट्स से समझें- किसे करना चाहिए निवेश, क्या है फंड चुनने का बेस्ट तरीका

Bandhan MF NFO: मल्टी-फैक्टर एप्रोच से मिलेगा बैलेंस रिटर्न!

NFO के बारे में जानकारी देते हुए बंधन म्युचुअल फंड के सीईओ विशाल कपूर ने कहा, “आज निवेशकों को ऐसी रणनीतियों की आवश्यकता है जो महत्वाकांक्षा को सावधानी के साथ संतुलित करें। जबकि प्रत्येक निवेश फैक्टर लंबी अवधि में अतिरिक्त रिटर्न देने की रुझान रखता है, ये रिटर्न हमेशा कम समय के दायरे पर लगातार पॉजिटिव नहीं हो सकते हैं। यहीं पर हमारा मल्टी-फैक्टर एप्रोच फर्क डालती है।”

उन्होंने कहा, “बंधन निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड की रणनीति ग्रोथ क्षमता के लिए अल्फा को संबंधित स्थिरता के लिए लो वोलैटिलिटी के साथ जोड़ती है, जिसका लक्ष्य अलग-अलग बाजार स्थितियों में मजबूत जोखिम-एडजस्टेड रिटर्न देना है। निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स ने ऐतिहासिक रूप से व्यापक बाजार सूचकांकों और सिंगल-फैक्टर सूचकांकों दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया है, व्यापक बाजार सूचकांकों की तुलना में कम या समान अस्थिरता स्तरों पर यह बेहतर प्रदर्शन हासिल किया है।”

Bandhan MF NFO: कैसे चुने गए हैं स्टॉक

निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स को ट्रैक करते हुए, फंड उन स्टॉक का चयन करता है जिन्होंने कम वोलैटिलिटी बनाए रखते हुए ऐतिहासिक रूप से जेनरेटड अल्फा का परफॉर्मेंस किया है। इस रणनीति का उद्देश्य अनिश्चित बाजारों में संबंधित स्थिरता प्रदान करते हुए मजबूत ग्रोथ के अवसरों को प्राप्त करना है। इन दो फैक्टर्स को मिलाकर, फंड बाजार साइकिल्स में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने, अपसाइड की ओर संभावित लाभ को लक्षित करने और डाउनसाइड की ओर जोखिम को कम करने का प्रयास करता है।

First Published : January 8, 2025 | 6:33 AM IST