facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

मार्च में डेट फंडों को अप्रत्याशित लाभ, माह के आखिरी पांच दिनों में हुआ 31 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश

Last Updated- April 04, 2023 | 10:49 PM IST
6 new fund companies will enter the mutual fund industry this year इस साल म्युचुअल फंड उद्योग में 6 नई फंड कंपनी देंगी दस्तक

लंबे समय तक निवेश निकासी और कर मोर्चे पर बुरी खबरों के बाद डेट फंडों के पास वित्त वर्ष 2023 के आखिरी हफ्ते में खुशी मनाने की कुछ वजहें थीं।

वैल्यू रिसर्च के विश्लेषण से पता चलता है कि निवेशकों ने मार्च के आखिरी पांच दिनों में मध्यम से लंबी अवधि वाले डेट फंडों में 31,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया।

मांग में तेजी इसलिए दर्ज हुई क्योंकि कराधान के नए नियम लागू होने से पहले निवेशक उच्च रिटर्न हासिल करने की ओर बढ़े। 24 मार्च को सरकार ने इस ऐलान से हर किसी को चौंका दिया था कि डेट म्युचुअल फंडों पर अब लंबी अवधि का पूंजीगत लाभ कर नहीं लगेगा और उसे इंडेक्सेशन का फायदा भी नहीं मिलेगा। इसके बजाय इन निवेशों पर वैयक्तिक आयकर स्लैब के आधार पर कर वसूला जाएगा।

सरकार ने हालांकि 31 मार्च, 2023 तक के निवेश पर ग्रैंडफादरिंग के फायदे मुहैया करा दिए। आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के प्रबंध निदेशक व सीईओ ए. बालासुब्रमण्यन ने कहा, लंबी अवधि के पूंजीगत लाभ का फायदा उठाने के लिए वित्त वर्ष के आखिरी दिनों में डेट म्युचुअल फंडों में निवेश में तेजी आई।

एलटीसीजी कराधान के तहत महंगाई के समायोजन (जिसे इंडेक्सेशन के फायदे के तौर पर जाना जाता है) के बाद लाभ पर 20 फीसदी कर वसूला जाता था और यह तीन साल से ज्यादा के निवेश पर लागू था।

वैल्यू रिसर्च के आंकड़े बताते हैं कि टार्गेट मैच्योरिटी फंडों को सबसे ज्यादा 13,360 करोड़ रुपये का निवेश हासिल हुआ, जिसके बाद कॉरपोरेट बॉन्ड फंड का स्थान रहा, जिसे 9,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश मिला। योजनाओं की बात करें तो आदित्य बिड़ला सन लाइफ के कॉरपोरेट बॉन्ड फंड को सबसे ज्यादा 3,100 करोड़ रुपये का निवेश हासिल हुआ। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ के ऑल सीजन बॉन्ड फंड को 1,900 करोड़ रुपये का निवेश मिला।

इस तरह के निवेश से डेट फंडों की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों में बढ़ोतरी की संभावना है, जो पिछले 18 महीन से लगातार निकासी का सामना कर रहा था। फरवरी में निवेशकों ने डेट फंडों से शुद्ध‍ रूप से 13,800 करोड़ रुपये निकाले थे। लगातार निकासी के चलते डेट योजनाओं का एयूएम पिछले साल 10 फीसदी से ज्यादा घटकर 13 लाख करोड़ रुपये रह गया था। विशेषज्ञों ने कहा कि प्रतिकूल दर बढ़ोतरी का चक्र और कॉरपोरेट के पास नकदी का अभाव इसकी वजह थी।

कर ढांचे में बदलाव की घोषणा के बाद निवेश सलाहकारों ने कहा कि उन्होंने क्लाइंटों को कर पश्चात ज्यादा रिटर्न हासिल करने के लिए डेट में निवेश की सलाह दी। फंड हाउस ने भी निवेशकों को डेट फंडों में निवेश करने को कहा ताकि ज्यादा कर बोझ को टाला जा सके।

First Published - April 4, 2023 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट