facebookmetapixel
WazirX दोबारा शुरू करेगा ट्रेडिंग, एक साल बाद वापसी को तैयारमारुति vs टाटा vs ह्यूंडै! दिवाली की जबरदस्त बिक्री के बाद किस शेयर में दिखेगी रफ्तार? चेक करें चार्टMidwest IPO शुक्रवार को बाजार में लिस्ट होने को तैयार! ग्रे मार्केट दे रहा 10% मुनाफे का संकेतQ2 Results: HUL के तिमाही नतीजे जारी! जानिए कंपनी ने कितना कमाया और मुनाफे में कितना आया उछालAI क्रांति के बीच Meta ने 600 लोगों को नौकरी से निकाला, टॉप-लेवल हायरिंग पर फोकसDefence PSU के Q2 रिजल्ट की डेट घोषित! इस तारीख को हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानग्रीन कार्ड होल्डर्स के लिए चेतावनी! लंबे समय तक विदेश में रहने पर हो सकता है प्रवेश रोकBPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानRussian oil: अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत की तेल सप्लाई लगभग बंद होने की संभावनाSwiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजे

Gold ETF में 6 गुना बढ़ा निवेश, एक्सपर्ट्स से समझिए क्यों गोल्ड फंड्स में निवेशकों ने की जबरदस्त खरीदारी?

Gold ETF में जनवरी के बाद किसी एक महीने में यह सबसे ज्यादा इनफ्लो है। यह बढ़त मार्च और अप्रैल में सुस्त इनफ्लो के बाद गोल्ड ईटीएफ में रिकवरी का संकेत देती है।

Last Updated- July 09, 2025 | 5:30 PM IST
Gold ETF

जून 2025 में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Gold ETFs) में निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी देखने को मिली। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस कैटेगरी में नेट इनफ्लो 6 गुना बढ़कर ₹2,080.85 करोड़ हो गया। मई में गोल्ड ईटीएफ में महज ₹291.91 करोड़ का निवेश आया था। एक्सपर्ट्स ने कहा कि सोने की बढ़ती कीमतों के चलते गोल्ड ईटीएफ की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ा है।

जनवरी के बाद गोल्ड ETF में सबसे बड़ी मासिक बढ़त

गोल्ड ईटीएफ में जनवरी के बाद किसी एक महीने में यह सबसे ज्यादा इनफ्लो है। इतना ही नहीं, यह बढ़त मार्च और अप्रैल में सुस्त इनफ्लो के बाद गोल्ड ईटीएफ में रिकवरी का संकेत देती है। गोल्ड ईटीएफ से अप्रैल में ₹5.82 करोड़ और मार्च में ₹77.21 करोड़ निवेशकों ने बाहर निकाले। महीने के दौरान दो नए गोल्ड ईटीएफ लॉन्च किए गए, जिनसे ₹41 करोड़ की राशि जुड़ी। अब तक 2025 में गोल्ड ईटीएफ में कुल नेट इनफ्लो ₹8,000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है।

महीना गोल्ड ईटीएफ में निवेश (₹ करोड़ में)
जनवरी 3,751.42
फरवरी 1,979.84
मार्च -77.21
अप्रैल -5.82
मई 291.91
जून 2,080.85

Also Read: SIP: जून में इनफ्लो ₹27,269 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर, निवेशकों की संख्या 9 करोड़ के पार

सोने के भाव और निवेश दोनों में तेजी

टाटा एसेट मैनेजमेंट के चीफ बिजनेस ऑफिसर आनंद वरदराजन ने कहा, “सोने ने हाल ही में दाम और इनफ्लो, दोनों में मजबूती दिखाई है। गोल्ड ईटीएफ में करीब ₹2,000 करोड़ का निवेश हुआ है, जो दिखाता है कि निवेशक न सिर्फ डाइवर्सिफिकेशन चाहते हैं बल्कि इस कीमती धातु के प्रदर्शन से फायदा भी उठाना चाहते हैं।”

मिरे असेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) में डिस्ट्रीब्यूशन एंड स्ट्रैटेजिक अलायंसेज की हेड सुरंजना बोरठाखुर का कहना है, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच गोल्ड ईटीएफ में जबरदस्त निवेश देखने को मिला।

इक्विटी फंड्स में आए ₹23,568 करोड़

AMFI का कहना है कि लगातार 52वें महीने म्युचुअल फंड स्कीम्स में नेट इनफ्लो पॉजिटिव बना रहा है, जो निवेशकों के निरंतर विश्वास को दर्शाता है। आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी म्युचुअल फंड में जून में 23,587 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो मई में हुए 19,013 करोड़ रुपये के निवेश से ज्यादा है। पांच महीनों की गिरावट के बाद नेट इक्विटी फंड इनफ्लो में यह पहली बढ़ोतरी दर्ज की गई।

जून में SIP के जरिए निवेश का आंकड़ा बढ़कर ₹27,269 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। मई में SIP इनफ्लो ₹26,688 करोड़ था।

Also Read: ₹75 लाख करोड़ AUM के करीब म्युचुअल फंड इंडस्ट्री, जून में ​इ​क्विटी फंड्स में आए ₹23,568 करोड़; गोल्ड ETF में तगड़ा रुझान

AUM रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का एयूएम 75 लाख करोड़ रुपये की ओर से बढ़ रहा है। जून में 49,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ जो मई में 29,000 करोड़ रुपये से ज्यादा था। इस निवेश से इंडस्ट्री का एयूएम जून तक बढ़कर रिकॉर्ड 74.4 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो मई के अंत में 72.2 लाख करोड़ रुपये था।

First Published - July 9, 2025 | 5:18 PM IST

संबंधित पोस्ट