facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO: ₹250 करोड़ का इश्यू खुलने को तैयार, प्राइस बैंड ₹108–114; निवेश से पहले जानें जरुरी डिटेल्सट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदाईलॉन मस्क की दौलत 600 अरब डॉलर के पार, बेजोस और जुकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी आगे

SIP: जून में इनफ्लो ₹27,269 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर, निवेशकों की संख्या 9 करोड़ के पार

SIP निवेश ने लगातार इक्विटी म्युचुअल फंड फ्लो को सहारा दिया है। जून में इक्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश 24% बढ़कर ₹23,568 करोड़ पर पहुंच गया।

Last Updated- July 09, 2025 | 4:12 PM IST
SIP

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) पर म्युचुअल फंड निवेशकों को भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। SIP इनफ्लो ने जून महीने में भी मजबूत रफ्तार बनाए रखी। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जून में SIP के जरिए निवेश का आंकड़ा बढ़कर ₹27,269 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। मई में SIP इनफ्लो ₹26,688 करोड़ था।

SIP रजिस्ट्रेशन भी नए शिखर पर

SIP खातों की कुल संख्या भी मई के 9.06 करोड़ से बढ़कर जून में 9.19 करोड़ हो गई। जून महीने में निवेश करने वाले एक्टिव SIP खातों की संख्या 8.64 करोड़ रही, जो मई में 8.56 करोड़ थी। जून महीने में रजिस्टर्ड नए SIP खातों की संख्या 6.19 करोड़ रही, जो मई में 5.91 करोड़ थी।

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर एंव चीफ बिजनेस ऑफिस अ​खिल चतुर्वेदी का कहना है, SIP रजिस्ट्रेशन की संख्या और निवेश दोनों ने अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया है, जो बढ़कर 27,300 करोड़ रुपये पहुंच गया है। यह करीब 600 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी है। रिटेल निवेशकों के बीच भरोसा दिखाई दे रहा है, जो इनफ्लो में बढ़ोतरी के रूप में साफ नजर आता है। यह ट्रेंड इंडस्ट्री और भारतीय शेयर बाजार दोनों के लिए बेहद सकारात्मक और हेल्दी संकेत है।

Also Read: ₹75 लाख करोड़ AUM के करीब म्युचुअल फंड इंडस्ट्री, जून में ​इ​क्विटी फंड्स में आए ₹23,568 करोड़; गोल्ड ETF में तगड़ा रुझान

SIP पर रिटेल निवेशकों का भरोसा मजबूत

मिरे असेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) में डिस्ट्रीब्यूशन एंड स्ट्रैटेजिक अलायंसेज की हेड सुरंजना बोरठाखुर ने कहा, “AMFI के जून 2025 के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि खुदरा निवेशकों की भागीदारी में मजबूती जारी है। SIP के जरिए निवेश ₹27,000 करोड़ के पार पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है और निवेशकों के भरोसे का मजबूत संकेत देता है।”

इक्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश 24% बढ़ा

SIP निवेश ने लगातार इक्विटी म्युचुअल फंड फ्लो को सहारा दिया है। जून में इक्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश 24% बढ़कर ₹23,568 करोड़ पर पहुंच गया। जिसमें फ्लेक्सी कैप और लार्ज कैप कैटेगरी का अहम योगदान रहा। लार्ज कैप फंड्स में पिछले महीने आई गिरावट के बाद इस बार तेज रिकवरी देखने को मिली, जबकि मिड और स्मॉल कैप फंड्स में भी 25–30% की बढ़त दर्ज की गई।

Also Read: Edelweiss के इस फंड में ₹1 करोड़ लगाए, ₹80 लाख निकाले; फिर भी वेल्थ ₹1.48 करोड़, जानिए SWP का यह कमाल

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का एयूएम 75 लाख करोड़ रुपये की ओर से बढ़ रहा है। जून में 49,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ जो मई में 29,000 करोड़ रुपये से ज्यादा था। इस निवेश से इंडस्ट्री का एयूएम जून तक बढ़कर रिकॉर्ड 74.4 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो मई के अंत में 72.2 लाख करोड़ रुपये था।

First Published - July 9, 2025 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट