म्युचुअल फंड

टाटा एसेट मैनेजमेंट GIFT City में शुरू करेगी काम, अब NRI और भारतीय निवेशक भी विदेशों में कर सकेंगे निवेश

गिफ्ट सिटी ब्रांच विदेशी नागरिकों, एनआरआई (अनिवासी भारतीय), फैमिली ऑफिस, सरकारी संस्थाओं और संस्थागत निवेशकों को सेवा प्रदान करेगी।

Published by
अंशु   
Last Updated- June 10, 2025 | 7:25 PM IST

देश के सबसे पुराने म्युचुअल फंड हाउस में से एक टाटा एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Tata Asset Management Private Ltd)को गुजरात के गिफ्ट सिटी (GIFT City) में अपना ऑपरेशन शुरू करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) से आवश्यक नियामक मंजूरी मिल गई है। यह यूनिट IFSC फ्रेमवर्क के तहत एक रजिस्टर्ड फंड मैनेजमेंट एंटिटी (रिटेल) के रूप में काम करेगी।

यह मंजूरी टाटा एसेट मैनेजमेंट को दुनिया भर में अपनी पहुंच बढ़ाने और विदेशी निवेश उत्पादों (offshore investment products) की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करने में सक्षम बनाएगी।

Also read: Debt Funds: मई में डेट फंड्स को लगा ₹15,908 करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसे और कहां लगा रहे हैं नया दांव

वैश्विक और भारतीय निवेशकों के लिए नए अवसर

गिफ्ट सिटी ब्रांच विदेशी नागरिकों, एनआरआई (अनिवासी भारतीय), फैमिली ऑफिस, सरकारी संस्थाओं और संस्थागत निवेशकों को सेवा प्रदान करेगी। इसके अलावा, यह कदम भारतीय निवेशकों के लिए लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत विदेश में निवेश के अवसर भी खोलेगा।

1994 में स्थापित टाटा एसेट मैनेजमेंट, इक्विटी, डेट और हाइब्रिड कैटेगरी में म्युचुअल फंड उत्पादों का एक विविध पोर्टफोलियो मैनेज करती है। 30 अप्रैल, 2025 तक, इसके पास 59 लाख से ज्यादा फोलियो का एक अनूठा निवेशक आधार है।

First Published : June 10, 2025 | 7:25 PM IST