facebookmetapixel
CDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंगस्पैम और स्कैम कॉल्स से राहत! CNAP फीचर से पता चलेगा कॉल करने वाला कौन

सिर्फ ₹1000 की SIP से बनेगा ₹31 लाख का फंड! जानिए कितने साल में और कैसे बढ़ेगा आपका पैसा, समझें कैलकुलेशन

बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव व निवेश के अन्य दूसरे माध्यम में कम रिटर्न के चलते आजकल SIP लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

Last Updated- May 16, 2025 | 6:13 PM IST
Fund
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

SIP Investment Plan: म्युचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) आजकल हर किसी की जुबान पर है। छोटी-छोटी रकम से शुरू करके लाखों का फंड बनाने पर लोगों का झुकाव तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप हर महीने सिर्फ 1000 रुपये की SIP करते हैं, तो यह एक समय के बाद 31 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। आइए, कैलकुलेशन के माध्यम से समझते हैं कि यह कैसे मुमकिन है, कितना समय लगेगा।

SIP क्या है और यह कैसे काम करता है?

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, म्युचुअल फंड में निवेश का एक आसान तरीका है। इसमें आप हर महीने एक निश्चित रकम, जैसे 1000 रुपये किसी म्युचुअल फंड स्कीम में डालते हैं। यह पैसा शेयर बाजार या डेट मार्केट में निवेश किया जाता है, और समय के साथ कंपाउंडिंग की ताकत से आपका पैसा बढ़ता है। अच्छी बात यह है कि आपको एक बार में मोटी रकम नहीं लगानी पड़ती। छोटी-छोटी रकम से भी बड़ा फंड बनाया जा सकता है।

अगर आप लंबे समय तक निवेश करते हैं और सही फंड चुनते हैं, तो SIP के जरिए शानदार रिटर्न मिल सकता है। उदाहरण के तौर पर, Quant Infrastructure Fund जैसी स्कीम ने पिछले 17 सालों में बेहतरीन रिटर्न दिए हैं। लेकिन रिटर्न की गणना में समय और अनुशासन बहुत जरूरी है।

Also Read: 3 फंड्स, 1 विजन: GIFT सिटी में Bandhan AMC की एंट्री, विदेशी निवेशकों को मिलेगा भारत में निवेश का मौका

1000 रुपये की SIP से 31 लाख रुपये कैसे बनेंगे?

अब आते हैं उस कैलकुलेशन पर, जो पता चलेगा कि 1000 रुपये की मासिक SIP से 31 लाख रुपये का फंड कैसे तैयार होगा। मान लीजिए आप किसी अच्छे इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं, जो औसतन 12% सालाना रिटर्न देता है। यह रिटर्न इक्विटी फंड्स में लंबी अवधि के लिए आम माना जाता है।

SIP की गणना में कंपाउंडिंग का फॉर्मूला काम करता है। अगर आप हर महीने 1000 रुपये निवेश करते हैं, और 12% सालाना रिटर्न मिलता है, तो हमें यह देखना होगा कि कितने साल में आपका पैसा 31 लाख तक पहुंचेगा।

SIP की गणना के लिए फॉर्मूला है:

FV = P × (((1 + r)^n – 1) / r) × (1 + r)

यहां:

  • FV = भविष्य में मिलने वाली राशि (Future Value)
  • P = मासिक निवेश (1000 रुपये)
  • r = मासिक रिटर्न दर (12% सालाना ÷ 12 = 1% मासिक, यानी 0.01)
  • n = कुल महीनों की संख्या

अब, 31 लाख रुपये का फंड बनाने के लिए हमें समय (n) निकालना होगा। इक्विटी फंड्स के लिए 12% सालाना रिटर्न को मानक माना गया है। अगर हम 30 साल तक हर महीने 1000 रुपये निवेश करें, तो:

कुल निवेश = 1000 रुपये × 12 महीने × 30 साल = 3,60,000 रुपये

रिटर्न दर = 12% सालाना

समय = 30 साल (360 महीने)

SIP कैलकुलेटर के जरिए गणना करने पर, 12% सालाना रिटर्न के साथ 30 साल में 1000 रुपये की मासिक SIP से आपका फंड बढ़कर करीब 30,80,973 रुपये हो सकता है। यह 31 लाख के आसपास है। यानी, 30 साल में आपका निवेश 3.6 लाख रुपये से बढ़कर लगभग 31 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। इसमें से 3.6 लाख रुपये आपका निवेश होगा, और बाकी 27.24 लाख रुपये कंपाउंडिंग से मिला मुनाफा।

Also Read: इस Pharma Fund ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, हर साल 19% मिला SIP रिटर्न; चेक करें फंड की पूरी डीटेल

समय का जादू और कंपाउंडिंग की ताकत

SIP की खासियत है कंपाउंडिंग, यानी ब्याज पर ब्याज। जितना लंबा समय आप निवेश करते हैं, उतना ही आपका पैसा तेजी से बढ़ता है। उदाहरण के लिए, अगर आप 30 साल की बजाय 25 साल तक निवेश करते हैं, तो 12% रिटर्न के साथ आपका फंड करीब 18 लाख रुपये तक पहुंचेगा। लेकिन 5 साल और जोड़ने पर यह 31 लाख के करीब हो जाता है। यही कंपाउंडिंग की ताकत है।

सही फंड चुनना क्यों जरूरी है?

सभी म्युचुअल फंड एक जैसे रिटर्न नहीं देते। इक्विटी फंड्स, खासकर मिडकैप या स्मॉल कैप फंड्स, लंबी अवधि में 12-15% तक रिटर्न दे सकते हैं। लेकिन इनमें जोखिम भी ज्यादा होता है। अगर आप कम जोखिम चाहते हैं, तो लार्ज कैप फंड्स या हाइब्रिड फंड्स चुन सकते हैं, जो 10-12% रिटर्न दे सकते हैं।

इसलिए, निवेश से पहले फंड का पिछला रिकॉर्ड, फंड मैनेजर की साख, और अपने जोखिम सहने की क्षमता को जरूर जांचें।

कितना समय और कितना जोखिम?

31 लाख का फंड बनाने के लिए 30 साल का समय लंबा लग सकता है, लेकिन SIP का फायदा यही है कि आप छोटी रकम से शुरू कर सकते हैं। अगर आप 15% रिटर्न वाला फंड चुनते हैं, जैसा कि कुछ मिडकैप फंड्स ने दिया है, तो 31 लाख का फंड 25 साल में भी बन सकता है। लेकिन ज्यादा रिटर्न के साथ जोखिम भी बढ़ता है। इक्विटी फंड्स में बाजार के जोखिम होते हैं, जबकि PPF जैसे विकल्प सुरक्षित हैं, लेकिन उनका रिटर्न 7.1% के आसपास है।

Also Read: Tata का नया ‘फंड ऑफ फंड’ वाला NFO आज से ओपन; ₹5,000 से सब्सक्रिप्शन शुरू; कम जोखिम में बेहतर रिटर्न का मौका

शुरू करने का सही समय कब?

SIP की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आपको बाजार के सही समय का इंतजार नहीं करना पड़ता। चाहे बाजार ऊपर हो या नीचे, नियमित निवेश से आप लंबे समय में फायदा कमा सकते हैं। अप्रैल 2025 में SIP इनफ्लो 26,632 करोड़ रुपए रहा, जो मार्च (25,926 करोड़ रुपए) और फरवरी (25,999 करोड़ रुपए) से ज्यादा है।

(डिस्क्लेमर: यहां म्युचुअल फंड स्कीम की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 16, 2025 | 5:53 PM IST

संबंधित पोस्ट