म्युचुअल फंड

SIP Calculator: रिटायरमेंट पर चाहिए ₹5 करोड़ का फंड, कितनी करनी होगी मंथली SIP; देखें कैलकुलेशन

SIP लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कंपाउंडिंग का असर, जो समय के साथ धीरे-धीरे फंड को बड़ा बना देता है।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 09, 2025 | 5:11 PM IST

SIP Calculator: अगर आपका लक्ष्य म्युचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश कर रिटायरमेंट तक 5 करोड़ रुपये का फंड तैयार करना है तो इसके लिए आपको अभी से ही अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी। सिर्फ पैसा कमाने से काम नहीं चलेगा बल्कि इसके लिए आपको बचत के गुण भी सीखने होंगे। अपनी बचत को सही दिशा में निवेश करके आप अपने बड़े-बड़े फाइनेंशियल गोल्स को आसानी से पूरे कर सकते हैं। लेकिन सवाल ये है कि इस लक्ष्य को पाने के लिए हर महीने कितनी रकम SIP में डालनी होगी? इसका जवाब एक आसान कैलकुलेशन से मिल सकता है।

₹10,000 की मंथली SIP से बनेगा ₹5 करोड़ का फंड

मान लीजिए आपने 25 साल की उम्र में नौकरी करना शुरू किया। 60 साल की उम्र में आप रिटायर होने की सोच रहे है। ऐसे में आपके पास निवेश के लिए 35 साल का समय बचता है। आमतौर पर एक अच्छे इक्विटी म्युचुअल फंड में सालाना 12% का रिटर्न मिल जाता है। अब SIP कैलकुलेशन से समझते है कि आपको हर महीने कितनी रकम SIP में डालनी होगी?

मंथली SIP- ₹10,000
रिटर्न- 12% सालाना
निवेश की अवधि- 35 साल
35 साल में SIP निवेश- ₹42,00,000
फंड की कुल वैल्यू- ₹5,51,08,311

इस उदाहरण से पता चलता है कि अगर आप हर महीने ₹10,000 की SIP करते है तो आप बड़ी ही आसानी से रिटायरमेंट तक ₹5 करोड़ का फंड बना सकते हैं। हालांकि आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि म्युचुअल फंड में मिलने वाला रिटर्न तय नहीं होता। इसमें निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है।

Also Read: Mirae Asset ने लॉन्च किए 2 नए फंड, ₹5,000 से करें मल्टी फैक्टर और Gold-Silver FoF में निवेश

लॉन्ग टर्म के लिए क्यों बेहतर है SIP?

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर ए के निगम बताते हैं कि SIP लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कंपाउंडिंग का असर, जो समय के साथ धीरे-धीरे फंड को बड़ा बना देता है।

लंबे समय तक SIP करने से आप बाजार की उठापटक (मार्केट वोलैटिलिटी) का फायदा उठा सकते हैं और निवेश की लागत को औसतन कम कर सकते हैं। साथ ही, इसमें आपको एक साथ बड़ी रकम निवेश करने की जरूरत नहीं होती। आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम लगाकर धीरे-धीरे एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं, वो भी कम जोखिम के साथ।

First Published : August 9, 2025 | 5:06 PM IST