चेन्नई की टीवीएस मोटर कंपनी का हिस्सा बन चुकी ब्रिटेन की 123 साल पुरानी प्रतिष्ठित नॉर्टन मोटरसाइकल्स के नए कलेवर की यात्रा आज नए दौर में पहुंच गई। कंपनी ने अपनी इस बिल्कुल नई प्रमुख सुपरबाइक के पहले आधिकारिक डिजाइन का स्केच जारी किया।
इसका विनिर्माण कंपनी के सोलिहुल मुख्यालय में किया जाएगा। नए डिजाइन में नॉर्टन के डिजाइन प्रमुख साइमन स्किनर और अनुभवी कार डिजाइनर गेरी मैकगवर्न का दिमाग लगा है। वह जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर तथा निदेशक मंडल के सदस्य हैं।
कंपनी इस साल के आखिर में मिलान में ईआईसीएमए में मोटरसाइकलों की बिल्कुल नई श्रृंखला पेश करेगी, जिसकी अगुआई नई सुपरबाइक करेगी और जो नए डिजाइन के दर्शन तथा नई ब्रांड पहचान का प्रतीक होगी।
मैकगवर्न ने रिसर्जेंस कार्यक्रम के दौरान रचनात्मक और ब्रांड टीमों को सलाह दी है। यह कार्यक्रम नॉर्टन के भविष्य का आधार है। नॉर्टन में अपनी सलाहकार भूमिका के बारे में मैकगवर्न ने कहा, ‘आधुनिकता, नवाचार और लक्जरी ऐसे शब्द नहीं हैं, जिनके बारे में आप क्लासिक मोटरसाइकल ब्रांडों पर विचार करते समय तुरंत सोचते हैं।
मोटरसाइकलें और कारें अलग-अलग होती हैं, फिर भी उनका मूल महत्त्व समान होता है। उनमें सबसे प्रमुख है, भावनाओं को जगाने की क्षमता। हालांकि उनकी डिजाइन शैली भिन्न हैं, लेकिन फिर भी दोनों ही चाहत की चीजें बन सकती हैं।