कंपनियां

BigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्ड

कंपनी के अनुसार सजावटी उत्पाद 40 प्रतिशत, मिठाई और चॉकलेट 50 प्रतिशत अधिक बिके, पिछले साल की तुलना में इस साल क्रॉकरी और बर्तनों में 170 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई

Published by
उदिशा श्रीवास्तव   
Last Updated- October 23, 2025 | 11:18 PM IST

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म बिगबास्केट ने दीवाली के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के दम पर त्योहारी बिक्री में जोरदार उछाल दर्ज की है। इसमें सबसे ज्यादा आईफोन बिके। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर त्योहारी ऑफर से अधिक ग्राहक आकर्षित हुए।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की बिक्री में 500 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। यह बिगबास्केट और क्रोमा के बीच मजबूत तालमेल के कारण संभव हो सका, जिससे ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स की तत्काल डिलीवरी की सुविधा मिली।’ गैर-इलेक्ट्रॉनिक श्रेणियां जैसे कि पूजा और रसोई की आवश्यक वस्तुएं, मिठाई, चॉकलेट और सजावटी उत्पादों ने भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। धनतेरस के दौरान चांदी और सोने के सिक्कों की मांग में 1,000 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि पूजा की आवश्यक वस्तुओं में 35 प्रतिशत की उछाल देखी गई।

कंपनी के अनुसार सजावटी उत्पाद 40 प्रतिशत, मिठाई और चॉकलेट 50 प्रतिशत अधिक बिके। पिछले साल की तुलना में इस साल क्रॉकरी और बर्तनों में 170 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बिगबास्केट ने कहा, ‘दीवाली से एक पखवाड़े पहले त्योहारी खरीदारी में तेजी आनी शुरू हो गई थी।’

कंपनी के मुख्य क्रय और मर्चेंडाइजिंग अधिकारी सेशु कुमार ने कहा, ‘इस दीवाली , बिगबास्केट ने अपनी रणनीति इस प्रकार बनाई थी कि ग्राहकों को सजावट से लेकर पूजा की आवश्यक वस्तुओं और मिठाई तक त्योहार से संबंधित हर चीज बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो। इस साल लोगों ने उपहार के रूप में पारंपरिक हैंपर और चॉकलेट से आगे बढ़कर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खूब दिए हैं। हमारी वृद्धि दर्शाती है कि कैसे टेक्‍नॉलजी और परंपरा एक साथ सहजता से आगे बढ़ रही हैं।’

बिगबास्केट के साथ-साथ इंस्टामार्ट, जेप्टो और फ्लिपकार्ट मिनट्स जैसे अन्य क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने भी पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।

First Published : October 23, 2025 | 10:06 PM IST