facebookmetapixel
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतें घटीं, दिसंबर से ₹10 सस्ता; जेट ईंधन हुआ महंगाGold and Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना फिर 1.30 लाख रुपये के पारमिड–स्मॉल कैप या लार्ज कैप? एक्सपर्ट्स ने बताया ‘सेंटा रैली’ के दौरान कहां लगाएं पैसाभारत को चाहिए ‘ग्रीन फाइनेंस इंस्टिट्यूशन’, CII ने बजट से पहले रखी बड़ी मांगCBIC के नए मुखिया बने विवेक चतुर्वेदी, बजट और कर सुधारों की कमान संभालेंगेबैंकिंग सेक्टर में हलचल: बंधन बैंक बेच रहा ₹7,000 करोड़ का बैड MFI कर्जउभरते बाजारों की इक्विटी और खास तौर से भारत पिछड़ा: प्रवीण जगवानीक्या भारत का निर्माण बाजार चीन के कब्जे में जा रहा है? एसीई की बड़ी चेतावनीऊंचाई पर शेयर बाजार मगर डगमगाया आधारभारत बनेगा डॉयचे बैंक का नया ब्रेन सेंटर, टेक व लीडरशिप की दिशा में बड़ा कदम

Mutual Fund नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी में SEBI, निवेशकों के लिए आसान और पारदर्शी सिस्टम बनाया जाएगा

SEBI म्यूचुअल फंड के नियमों को सरल बनाने की तैयारी में है। इससे निवेशकों को निवेश में आसानी और नए विकल्प मिलेंगे, जिससे बाजार में पारदर्शिता और भागीदारी बढ़ेगी।

Last Updated- June 21, 2025 | 7:46 PM IST
SEBI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) म्यूचुअल फंड के नियमों में बड़ा बदलाव करने की योजना बना रहा है। इसका मकसद निवेशकों के लिए प्रक्रिया को आसान करना और इंडस्ट्री को और मजबूत करना है। SEBI के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने शनिवार को कोलकाता में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के 17वें म्यूचुअल फंड सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा नियम काफी जटिल और लंबे हैं, जिन्हें सरल करने की जरूरत है ताकि निवेशकों की बदलती जरूरतों और इंडस्ट्री की नई तकनीकों के साथ कदम मिलाया जा सके।

मनोज कुमार ने बताया कि SEBI ने म्यूचुअल फंड नियमों की समीक्षा शुरू कर दी है। जल्द ही नए नियमों का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा, जिस पर लोगों से राय ली जाएगी। हालांकि, उन्होंने नए नियम लागू होने की कोई समयसीमा नहीं बताई। इसके अलावा, म्यूचुअल फंड में सलाहकारी सेवाओं से जुड़े नियमों पर भी एक परामर्श पत्र तैयार किया जा रहा है। SEBI का लक्ष्य है कि म्यूचुअल फंड भारत के वित्तीय बाजार को और मजबूत करें और निवेशकों का भरोसा बढ़ाएं।

Also Read: SEBI के अनंत नारायण ने CFO और मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने की दी सख्त चेतावनी

निवेशकों के लिए नए विकल्प और विस्तार की योजना

SEBI ने निवेशकों को ज्यादा विकल्प देने के लिए एक नई प्रोडक्ट श्रेणी SIF को मंजूरी दी है। यह उन निवेशकों के लिए है जो 10 लाख से 50 लाख रुपये तक का निवेश करना चाहते हैं। म्यूचुअल फंड को इस प्रोडक्ट को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है क्योंकि उनके पास मजबूत ढांचा और खुदरा निवेशकों का अनुभव है। साथ ही, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) और ऑल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड (AIF) के लिए भी तेजी से रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की गई है।

मनोज कुमार ने बताया कि भारत का म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रहा है। इस समय इसका कुल AUM 72 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है और हर महीने SIP के जरिए 28,000 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है। लेकिन 140 करोड़ की आबादी में सिर्फ 5 करोड़ लोग ही म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। SEBI स्कीम कैटेगरी को और आसान बनाने पर काम कर रहा है ताकि निवेशकों को समझने में आसानी हो और गलत प्रोडक्ट बेचने की समस्या कम हो।

उन्होंने पूर्वी भारत, खासकर पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में म्यूचुअल फंड के विस्तार पर जोर दिया। AMFI के मुख्य कार्यकारी वी.एन. चालासनी ने कहा कि भारत अब वित्तीय समावेशन से वित्तीय कल्याण की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि 2017 के बाद SEBI के निवेशक जागरूकता अभियान से म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या बढ़ी है। लेकिन भारत का म्यूचुअल फंड AUM अभी भी GDP का सिर्फ 20% है, जबकि वैश्विक औसत 65% है।

चालासनी ने कहा कि टियर-3 और टियर-4 शहरों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए AMFI स्कूलों, विश्वविद्यालयों और इंडिया पोस्ट के जरिए काम कर रहा है। मध्यम आय वर्ग के लिए नए प्रोडक्ट भी लाए जा रहे हैं। SEBI का मानना है कि पारदर्शी जानकारी और कम जटिल नियमों से निवेशक ज्यादा सशक्त होंगे। 

First Published - June 21, 2025 | 7:46 PM IST

संबंधित पोस्ट