म्युचुअल फंड

नुवामा वेल्थ को म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की मिली हरी झंडी, सेबी ने दी मंजूरी

म्यूचुअल फंड एक सामूहिक निवेश योजना है। इसमें कई निवेशकों से पैसा इकट्ठा किया जाता है। यह पैसा शेयर, बॉन्ड, सरकारी सिक्योरिटीज और अन्य फाइनेंशियल रिसोर्स में लगाया जाता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 02, 2025 | 1:49 PM IST

Nuvama Mutual Fund: फाइनेंशियन सर्विस प्रोवाइडर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड को मार्केट रेगुलेटर सेबी से अपने प्रस्तावित म्यूचुअल फंड कारोबार को शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट ने बताया कि सेबी ने 1 अक्टूबर 2025 को जारी लेटर के जरिए कंपनी को ‘स्पॉन्सर’ के रूप में कार्य करने और प्रस्तावित नुवामा म्यूचुअल फंड की स्थापना की अनुमति दी है। इस मंजूरी के बाद नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट अब म्यूचुअल फंड के तहत स्कीमें शुरू कर सकेगी, जिनमें स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड जैसी श्रेणियाँ भी शामिल होंगी।

हालांकि, म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम मंजूरी सेबी द्वारा कुछ जरूरी शर्तें पूरी करने के बाद ही दी जाएगी। जनवरी में कंपनी ने जानकारी दी थी कि वह सेबी से नुवामा म्यूचुअल फंड के स्पॉन्सर के रूप में मंजूरी प्राप्त करने के लिए आवेदन करेगी।

क्या होता है म्यूचुअल फंड ?

म्यूचुअल फंड एक सामूहिक निवेश योजना है। इसमें कई निवेशकों से पैसा इकट्ठा किया जाता है। यह पैसा शेयर, बॉन्ड, सरकारी सिक्योरिटीज और अन्य फाइनेंशियल रिसोर्स में लगाया जाता है। फंड को एक प्रोफेशनल फंड मैनेजर मैनेज करता है। वह बाजार की स्थिति देखकर निवेश के फैसले लेता है।

म्यूचुअल फंड के जरिए छोटे निवेशक भी बाजार में निवेश कर सकते हैं। यह खासकर उनके लिए उपयोगी है जिन्हें बाजार की जानकारी कम है या समय नहीं है। इसमें जोखिम फंड के प्रकार और निवेश की विविधता पर निर्भर करता है।

इसमें आप कम राशि से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। जैसे कि SIP के जरिए 500 रुपये या 1000 रुपये प्रति महीने। यह तरीका सरल, सुरक्षित और लंबे समय के लिए अच्छा माना जाता है।

First Published : October 2, 2025 | 1:35 PM IST