NFO Alert: नवी म्युचुअल फंड ने मंगलवार को नवी निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 इंडेक्स फंड (Navi Nifty MidSmallcap 400 Index Fund) लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है, जो निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह इंडेक्स निफ्टी 500 के दायरे में आने वाली मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों के पूरे ग्रुप का प्रतिनिधित्व करता है। इस फंड का मकसद, अपने बेंचमार्क के प्रदर्शन को दोहराना है। हालांकि इसमें ट्रैकिंग एरर की संभावना है। यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 24 नवंबर 2025 को खुलेगा और 5 दिसंबर 2025 को बंद होगा।
फंड का नाम – नवी निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 इंडेक्स फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड
NFO ओपन डेट – 24 नवंबर, 2025
NFO क्लोजिंग डेट – 5 दिसंबर, 2025
मिनिमम निवेश – ₹100 और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में
लॉक-इन पीरियड- कुछ नहीं
एग्जिट लोड – कुछ नहीं
बेंचमार्क – निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 इंडेक्स (Nifty MidSmallcap 400 Index)
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)
फंड मैनेजर – आशुतोष शिरवाइकर
स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह फंड पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर चलेगा। स्कीम का प्रयास होगा कि निफ्टी मिड-स्मॉलकैप 400 इंडेक्स में शामिल शेयरों के वेटेज के अनुसार ही उन शेयरों में निवेश किया जाए। आम तौर पर फंड अपनी कुल राशि का ज्यादातर हिस्सा (95-100%) इक्विटी में निवेश करेगा। इसके अलावा, फंड अपनी बची हुई राशि (5% से तक) कैश, थर्ड-पार्टी रेपो, कॉरपोरेट डेट रेपो और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगा सकता है।
Also Read: म्युचुअल फंड के एक्सपेंस रेश्यो पर सुझाव देने की मिली और मोहलत, SEBI ने बढ़ाई डेडलाइन
नवी एएमसी लिमिटेड के सीईओ आदित्य मुलकी ने कहा, “मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियां भारत की ग्रोथ स्टोरी के केंद्र में रही हैं, लेकिन इस सेगमेंट में डायवर्सिफाइड और कम लागत वाले तरीके से निवेश करना कई निवेशकों के लिए चुनौती रहा है। नवी निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 इंडेक्स फंड के साथ हम एक आसान तरीका दे रहे हैं, जिससे निवेशक एक ही बड़े और व्यापक इंडेक्स के माध्यम से इस अवसर का फायदा उठा सकें।” उन्होंने आगे कहा कि हमारा फोकस ऐसे पारदर्शी और नियम-आधारित प्रोडक्ट बनाने पर है, जो निवेशकों को बिना किसी जटिलता के लॉन्ग टर्म में अपनी दौलत बढ़ाने में मदद कर सकता है।