facebookmetapixel
अमेरिकी सरकार का शटडाउन: वीजा और प्रवासन आवेदकों पर असरअगली पॉलिसी में RBI सस्ता कर सकता है कर्ज! एनॉलिस्ट का अनुमान- आगे 25-75 bps घट सकती हैं ब्याज दरेंGST रेट कट का दिखा असर, सितंबर में कलेक्शन 9% बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ के पार निकलाRabi Crops MSP Hike: किसानों को दिवाली तोहफा! सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई, गेहूं पर ₹160/ क्विंटल का इजाफासाल दर साल 27% गिरी टेक हायरिंग, भारत में IT और इंजीनियरिंग नौकरियों की मांग धीमीCabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलदेश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 358, अंबानी और अदाणी का दबदबा जारी

Gold ETF: कोटक के इस फंड में मिला धमाकेदार रिटर्न, ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹71 लाख का फंड

यह एक ओपन-एंडेड गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) है, जो भौतिक सोने में निवेश करता है और घरेलू बाजार में सोने की स्पॉट कीमत को यथासंभव करीब से ट्रैक करने का प्रयास करता है।

Last Updated- August 07, 2025 | 4:38 PM IST
Gold ETF

Kotak Gold ETF: देश के सबसे पुराने गोल्ड ईटीएफ में से एक कोटक गोल्ड ईटीएफ ने बंपर रिटर्न से अपने निवेशकों की झोली भर दी है। सोने की कीमतों में तेजी के दम पर पिछले एक साल में इस गोल्ड ईटीएफ ने 43.16% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। इस गोल्ड ईटीएफ ने म्युचुअल फंड बाजार में 18 साल का लंबा सफर तय कर लिया है। कोटक गोल्ड ईटीएफ को 27 जुलाई 2007 को लॉन्च किया गया था। इसमें SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल लगभग 12% की दर से बढ़ा है। इस अवधि में इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹7,600 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।

₹10,000 मंथली SIP से बना ₹71 लाख का फंड

कोटक गोल्ड ईटीएफ ने पिछले 18 वर्षों में SIP करने वाले निवेशकों को 11.99% का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न (SIP Return) दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस ईटीएफ की शुरुआत से इसमें अब तक ₹10,000 की मंथली SIP की होती, तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹71 लाख से ज्यादा होती।

देखें SIP कैलकुलेशन

18 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 11.99%
मंथली SIP अमाउंट : ₹10,000
18 साल में कुल निवेश : ₹21,60,000
18 साल में SIP की कुल वैल्यू : ₹71,05,286

Also Read: मार्केट में उतार-चढ़ाव के बावजूद SIP निवेश रहा फायदेमंद, 50% से ज्यादा योजनाओं ने दिए 5% से अधिक रिटर्न

₹1 लाख के 18 साल में बन गए ₹9.51 लाख

कोटक गोल्ड ईटीएफ ने बीते एक साल में निवेशकों को 43.16% का शानदार रिटर्न दिया है। इस धमाकेदार रिटर्न की वजह सोने की कीमतों में तेजी रही। वहीं, इस फंड ने अपनी शुरुआत (Since Inception) से निवेशकों को 13.33% का CAGR रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत के समय इसमें 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज 18 साल बाद उसके फंड की कुल वैल्यू 9 गुना बढ़कर ₹9.51 लाख होती।

देखें फंड का एकमुश्त कैलकुलेशन

एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
एनुअलाइज्‍ड रिटर्न: 13.33%
समय: 18 साल
फंड की कुल वैल्यू: ₹9.51 लाख

Kotak Gold ETF की डिटेल

फंड हाउस के मुताबिक, यह एक ओपन-एंडेड गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) है, जो भौतिक सोने में निवेश करता है और घरेलू बाजार में सोने की स्पॉट कीमत को यथासंभव करीब से ट्रैक करने का प्रयास करता है। इस गोल्ड ईटीएफ में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। 31 जुलाई 2025 तक कोटक गोल्ड ईटीएफ का एक्सपेंस रेश्यो 0.55% है। अभिषेक बिसेन और जीतू वलेछा सोनार इसके फंड मैनेजर्स हैं।  रिस्कोमीटर पर इस गोल्ड ईटीएफ को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया है।

Also Read: LIC MF की टॉप-5 स्कीम्स, 5 साल में 4 गुना बढ़ी वेल्थ; SIP पर हर साल मिला 30% तक रिटर्न

Gold ETF क्या है?

गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) एक एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है, जो देश में सोने की कीमतों को ट्रैक करता है। यह एक पैसिव इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है जो सोने की कीमतों (Gold Price) पर आधारित होता है और गोल्ड बुलियन (भौतिक सोने) में निवेश करता है। गोल्ड ईटीएफ की एक यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर होती है और इसे डीमैट (Demat) या पेपर फॉर्म में रखा जा सकता है। यह उच्च शुद्धता वाले फिजिकल गोल्ड से समर्थित होता है। गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने से निवेशकों को शेयर बाजार की तरह लचीलापन (Flexibility) मिलता है, साथ ही सोने में निवेश की सरलता भी बनी रहती है।


(डिस्क्लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है। यहां म्युचुअल फंड स्कीम की डिटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 7, 2025 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट