facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

सोने में निवेश ने रचा इतिहास: भारतीय गोल्ड ETF की होल्डिंग 65% बढ़ी, दुनिया में छठा स्थान

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) के आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार 2024 के अंत में भारत 57.5 टन सोने के भंडार के साथ आठवें स्थान पर था

Last Updated- January 12, 2026 | 10:15 PM IST
Gold ETFs
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत के गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) में 2025 में सोने की होल्डिंग में 65 फीसदी की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 95 टन पर पहुंच गई। इससे सोने की होल्डिंग के मामले में भारतीय ईटीएफ वैश्विक स्तर पर छठे स्थान पर पहुंच गया।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) के आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार 2024 के अंत में भारत 57.5 टन सोने के भंडार के साथ आठवें स्थान पर था। शुद्ध निवेश के मामले में भारत पिछले साल तीसरा सबसे बड़ा ईटीएफ बाजार बना रहा। डब्ल्यूजीसी का अनुमान है कि भारतीय गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 2024 के 1.3 अरब डॉलर की तुलना में 3.4 गुना बढ़कर 4.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। अमेरिका और चीन क्रमशः 50 अरब डॉलर और 15.5 अरब डॉलर के शुद्ध निवेश के साथ दो अग्रणी बाजार बने रहे।

निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड के कमोडिटीज प्रमुख और फंड मैनेजर विक्रम धवन ने कहा, वैश्विक स्तर पर गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों की मजबूत रुचि देखी गई, जिसमें साल भर में लगभग 88.5 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश हुआ। भारत प्रमुख योगदानकर्ताओं में से एक बनकर उभरा और गोल्ड ईटीएफ निवेश के मामले में दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शामिल हो गया। भारत में गोल्ड ईटीएफ में लगातार बढ़ती रुचि से नियमन वाले निवेशों के प्रति बढ़ती प्राथमिकता का पता चलता है।

भारत का सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ निप्पॉन इंडिया ईटीएफ गोल्ड बीईईएस विश्व स्तर पर शुद्ध निवेश के मामले में 15 अग्रणी गोल्ड ईटीएफ में रहा। फंड हाउस ने डब्ल्यूजीसी के आंकड़ों का हवाला देते हुए एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

गोल्ड ईटीएफ में होल्डिंग में यह उछाल पिछले वर्ष भारत में कीमती धातुओं के ईटीएफ क्षेत्र के व्यापक विस्तार के बीच आई है। रिकॉर्ड निवेश और कीमतों में तीव्र उछाल के कारण दिसंबर में गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गईं, जो वर्ष की शुरुआत के मुकाबले करीब चार गुना ज्यादा है। गोल्ड ईटीएफ की एयूएम साल के दौरान तीन गुना बढ़कर 44,600 करोड़ रुपये से 1.3 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

दिसंबर में गोल्ड ईटीएफ में अब तक का सबसे ज्यादा 11,647 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जबकि सिल्वर ईटीएफ में निवेश मासिक आधार पर दोगुना से भी ज्यादा हो गया। निवेशकों की भागीदारी भी बढ़ी। गोल्ड ईटीएफ में फोलियो की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई और सिल्वर ईटीएफ खाते साल भर में कई गुना बढ़ गए, जिससे कीमती धातुओं में निवेश के पसंदीदा तरीके के रूप में ईटीएफ की बढ़ती स्वीकार्यता का पता चलता है।

सोने की कीमतों में आई तेज़ी के बीच निवेशकों की रुचि में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। डब्ल्यूजीसी ने अपने पूर्वानुमान में कहा, सोने ने 2025 में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है और 60 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। यह प्रदर्शन भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता में वृद्धि, अमेरिकी डॉलर की कमज़ोरी और कीमतों में सकारात्मक रफ्तार के मेलजोल से हुआ है। निवेशकों और केंद्रीय बैंकों दोनों ने विविधीकरण और स्थिरता की तलाश में सोने में अपना निवेश बढ़ाया है।

First Published - January 12, 2026 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट