बाजार

Muhurat Trading 2025: मुहूर्त ट्रेडिंग आज; एक्सपर्ट बोले – इन सेक्टरों में दिखेगी सबसे ज्यादा रौनक

दिवाली पर होने वाले पारंपरिक मुहूर्त सत्र में निवेशकों का जोश बरकरार; विशेषज्ञों का मानना - कंजम्प्शन, ऑटो, बैंकिंग और आईटी सेक्टर में दिखेगी रौनक

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 21, 2025 | 8:48 AM IST

आज देश के शेयर बाजारों में मुहूर्त ट्रेडिंग का खास दिन है। हर साल दिवाली के अवसर पर आयोजित होने वाला यह विशेष सेशन नए हिंदू संवत वर्ष (संवत 2082) की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। निवेशक इस शुभ मुहूर्त पर पहली खरीदारी करते हैं, ताकि आने वाला साल समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।

मुहूर्त ट्रेडिंग का इतना महत्व क्यों है?

Muhurat Trading को भारतीय निवेश संस्कृति का अहम हिस्सा माना जाता है। यह सेशन बाजार में एक घंटे के लिए ही होता है, लेकिन इसकी भावनात्मक और सांकेतिक महत्ता बहुत बड़ी होती है। इस दिन निवेशक “शुभ” की शुरुआत के लिए कुछ न कुछ खरीदना शुभ मानते हैं। ट्रेडिंग वॉल्यूम भले ही कम हो, लेकिन निवेशकों की भावना उत्साह से भरी रहती है। यह दिन मुख्य रूप से लॉन्गटर्म निवेश की शुरुआत के रूप में देखा जाता है, जहां लोग नये साल में धन वृद्धि और सफलता की कामना करते हैं।

मुहूर्त ट्रेडिंग कब होगी?

बीएसई और एनएसई के अनुसार मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र 21 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक होगा।

21 अक्टूबर (मंगलवार) – केवल एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग (1:45 PM से 2:45 PM)

22 अक्टूबर (बुधवार) – बलिप्रतिपदा के अवसर पर बाजार बंद

23 अक्टूबर से सामान्य ट्रेडिंग शुरू

यह भी पढ़ें | Investment Trends: संवत 2081 में सोना चांदी से पीछे क्यों रह गया शेयर बाजार? एक्सपर्ट्स ने बताई वजहें

आज बाजार का मूड कैसा रहेगा?

आज के मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में बाजार में तेजी का माहौल रहने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि संवत 2082 की शुरुआत अच्छे माहौल में होगी और निवेशकों का भरोसा मजबूत दिखेगा। वेल्थमिल सिक्योरिटीज के इक्विटी स्ट्रैटेजी डायरेक्टर क्रांति बाथिनी के मुताबिक, इस साल निवेशकों का रुझान काफी उत्साही है। आमतौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान खरीदारी का झुकाव देखा जाता है, और इस बार भी कंजम्प्शन, ऑटो, इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी और बैंकिंग जैसे सेक्टरों में दिलचस्पी बनी रहने की संभावना है। बाथिनी का कहना है कि अगर निफ्टी 25,850 और सेंसेक्स 84,350 के ऊपर बने रहते हैं, तो बाजार में आगे भी लंबी तेजी देखी जा सकती है।

स्वतंत्र बाजार विशेषज्ञ अमरीश बालिगा का नजरिया भी उम्मीद भरा है। उनका कहना है कि संवत 2082 पिछले साल की तुलना में बेहतर रह सकता है, क्योंकि अगले कुछ महीनों में कंपनियों की कमाई बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कंजम्प्शन, एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, बीएफएसआई और स्पेशलिटी केमिकल्स जैसे सेक्टर बाजार की तेजी को आगे बढ़ा सकते हैं। बालिगा का मानना है कि जनवरी 2026 तक निफ्टी में असली बढ़त देखने को मिल सकती है और यह 28,000 के स्तर को पार कर सकता है।

रिलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्च हेड अजित मिश्रा का कहना है कि निफ्टी 26,000 के पास थोड़ी रुकावट या ठहराव देखने को मिल सकता है, लेकिन बाजार का कुल रुख अच्छा बना रहेगा। उनके अनुसार, निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट स्तर 25,650 और मुख्य सपोर्ट स्तर 25,450 के आसपास है। मिश्रा ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे गिरावट आने पर खरीदारी (‘बाय ऑन डिप्स’) की रणनीति अपनाएं और उन लार्ज कैप और मजबूत मिडकैप शेयरों पर ध्यान दें जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

मुहूर्त ट्रेडिंग में कैसे करें समझदारी से निवेश?

इस मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए विशेषज्ञ निवेशकों को संतुलित और सोच-समझकर निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि निवेशक भावनाओं में आकर एक साथ ज्यादा पैसा लगाने के बजाय, धीरे-धीरे और चरणों में खरीदारी करें। बाजार का रुझान भले ही तेजी का हो, लेकिन समझदारी इसी में है कि निवेश को लंबी अवधि की योजना से जोड़ा जाए। इस समय मजबूत और भरोसेमंद लार्ज कैप शेयरों के साथ-साथ अच्छी बुनियाद वाली मिडकैप कंपनियों पर ध्यान देना सही रहेगा।

First Published : October 21, 2025 | 8:48 AM IST