Yes Bank Share: यस बैंक के शेयरों में सोमवार (20 अक्टूबर) को तेजी देखने को मिली और यह 3 फीसदी तक चढ़ गया। एसबीआई और सात अन्य शेयरधारकों के संघ से अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के बाद सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप 24.99 प्रतिशत के साथ यस बैंक में सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई। इसका असर बैंक के शेयरों में भी देखने को मिला।
अगस्त में सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से यस बैंक में 24.99 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिली। यह हिस्सेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सात अन्य शेयरधारकों से खरीदी जाएगी। इससे पहले मई में सुमितोमो मित्सुई ने यस बैंक में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 1.6 बिलियन डॉलर का सौदा किया था। यह सौदा देश के फाइनेंशियल क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा सीमा-पार मर्जर और अधिग्रहण (क्रॉस-बॉर्डर M&A) माना जा रहा है।
यस बैंक ने शनिवार को अपनी तिमाही नतीजे जारी किए। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ा है। नेट इंट्रेस्ट इनकम में करीब 5 फीसदी की बढ़त हुई है। एसेट क्वालिटी स्थिर बनी रही। हालांकि, तिमाही में प्रोविजनिंग में इज़ाफा हुआ है। नतीजों से पहले स्टॉक में तेज गिरावट देखी गई। शुक्रवार को शेयर 4 फीसदी टूटकर 22.24 रुपये पर बंद हुआ।
यस बैंक
करेंट प्राइस: ₹22.34
संभावित टारगेट: ₹33
अपसाइड: 47.7%
सपोर्ट लेवल: ₹21.50; ₹19.75
रेसिस्टेंस लेवल: ₹24.34; ₹25.50; ₹27.50; ₹28.50
यस बैंक का स्टॉक फिलहाल अपने 20-डे मूविंग एवरेज (20-DMA) के पास यानी करीब 22.15 रुपये के स्तर पर सपोर्ट टेस्ट कर रहा है। अगर यह स्तर टूटता है, तो अगला सपोर्ट 21.50 रुपये और 19.75 रुपये पर है। वहीं, ऊपर की ओर, स्टॉक को 25.50 रुपये के ऊपर टिककर ट्रेड करना होगा तभी यह 33 रुपये तक जा सकता है। फिलहाल स्टॉक के लिए अंतरिम रेज़िस्टेंस 24.34 रुपये पर दिख रहा है।