हफ्ते के पहले दिन बाजार तेजी लेकर खुले और तेजी के साथ ही बंद हुए। निफ्टी 5000 के ऊपर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तेजी से बाजार को बल मिला। खरीदारी का समर्थन पाकर ज्यादातर सेक्टर चढ़कर ही बंद हुए। मिडकैप और स्मालकैप के शेयरों में ज्यादा मजबूती देखी गई।
सुबह बाजार 130 अंकों की तेजी लेकर 16611 अंकों पर खुला, हालांकि कारोबार सीमित दायरे में ही होता रहा, एक समय सेंसेक्स 16779 के स्तर पर पहुंचा और आखिर में 258 अंकों की तेजी लेकर 16739 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी 5000 के स्तर के ऊपर ही रहा और 79 अंक चढ़कर 5037 अंकों पर बंद हुआ।
इंडेक्स के जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें टाटा स्टील 8.6 फीसदी मजबूत होकर 777 रुपए पर रहा, जबकि जयप्रकाश एसोसिएट्स 7.3 फीसदी चढ़कर 233 रुपए पर रहा। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशन 5.5 फीसदी चढ़कर 559 पर, रैनबैक्सी और भारती एयरटेल 4-4 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 499 और 854 रुपए पर बंद हुए।
एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी 3.5-3.5 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 1445, 1741 और 864 रुपए पर बंद हुए। इंडेक्स के जिन शेयरों में कमजोरी रही उनमें सत्यम 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 459 पर बंद हुआ जबकि इंफोसिस और विप्रो 1-1 फीसदी कमजोर पड ग़ए।
सेक्टरों की बात करें तो बैंकेक्स 3.4 फीसदी की मजबूती लेकर 8580.72 अंकों पर रहा। इसके अलावा मेटल इंडेक्स 4 फीसदी चढ़कर 15214.69 अंकों पर, कैपिटल गुड्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर 13669.39 अंकों पर, ऑटो इंडेक्स 0.8 फीसदी चढ़कर, ऑयल ऐंड गैस 0.9 फीसदी तेज और पावर इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ।